Tractor Mounted Spray: भारत में खेती के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्रों या उपकरणों का उपयोग किया जाता है, जो खेती के कामों को सरल बनाते हैं. कृषि उपकरणों के साथ खेती के कई काम किसानों के लिए आसान हो जाते हैं, जिन कामों को करने में किसान को घंटे लगते हैं वहीं काम कृषि यंत्रों के साथ मिनटों में किए जा सकते हैं. इन्हीं उपकरणों में से एक ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर (Tractor Mounted Spray) भी है. माउंटेड ट्रैक्टर स्प्रेयर के साथ किसान लगभग 90 प्रतिशत तक पानी बचा कर सकते हैं.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आइये जानें ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर क्या है और इससे क्या फायदा हो सकते हैं.
ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर क्या है? / What is tractor mounted sprayer?
ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर एक ऐसा कृषि उपकरण है, जो तरल पदार्थों को खेत या बाग में स्प्रे करने में काम आता है. इस अधिकतर उपयोग किसान जल प्रक्षेपण, खरपतवार नाशक, फसल प्रदर्शन सामग्री, कीट रखरखाव रसायन और उत्पादन लाइन सामग्री के लिए करते हैं. इसके अवाला, इस कृषि उपकरण से फसलों पर कीटनाशकों, शाकनाशियों और उर्वरकों से भी छिडक़ाव किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : किसानों के लिए ट्रैक्टर इंश्योरेंस क्यों है जरूरी, जानें क्या-क्या किया जाता है कवर?
कितने प्रकार के होते हैं ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर? / types of tractor mounted sprayers?
भारतीय कृषि क्षेत्र में विभिन्न गुणों के साथ आने वाले कई ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर उपलब्ध हैं, जो इस प्रकार है-
- थ्री पाइंट हिच स्प्रेयर
- बैकपैक स्प्रेयर
- बूम स्प्रेयर
- ट्रक-बेड स्प्रेयर
- बूमलेस स्प्रेयर नोजल
- टोइंग, हिच स्प्रेयर
- मिस्ट स्प्रेयर
- यूटीवी स्प्रेयर
- एटीवी स्प्रेयर
- स्पॉट स्प्रेयर
ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर के फायदे / Benefits of tractor mounted sprayer
यदि किसान ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर को खेती के कामों के लिए शामिल करते हैं, तो इससे लगभग 10 गुना खपत कम होता है और 90 प्रतिशत तक पानी की बचत होती है. इस कृषि उपकरण का उपयोग करने से स्प्रे की दक्षता बढ़ती है. किसान खेतों में ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर का उपयोग करके लागत घटा सकते हैं और इससे पर्यावरण को भी क्षति नहीं पहुंचती है. इसके अलावा, यदि आप एक अच्छा ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर खरीदते हैं, तो इससे खेतों में काफी अच्छी फिनिशिंग आती है और वीओसी उत्सर्जन कम होता है.
महिंद्रा गृपेमेस्टर बुलेट ++ (Mahindra Grapemaster Bullet++)
महिंद्रा के इस ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर को चलाने के लिए ट्रैक्टर की हॉर्स पावर 17.9 kW (24 HP) या उससे अधिक होनी चाहिए. इस कृषि उपकरण के लिए ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 11.9 kW (16 HP) या उससे ज्यादा होनी चाहिए. इसे मिनी ट्रैक्टर के साथ भी आसानी से संचालित किया जा सकता है. इसमें Manual Control Panel कंट्रोलर दिए गए है और यह 65 LPM Diaphragm टाइप पंप के साथ आता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर का एयर फ्लो लगभग 32 m/sec है. कंपनी के इस स्प्रेयर मशीन में 2 Speed + Neutral गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. भारत में महिंद्रा गृपेमेस्टर बुलेट ++ की कीमत (Mahindra Grapemaster Bullet++ Price) 2.65 लाख रुपये रखी गई है.