VST Shakti 130 DI Power Tiller: खेतीबाड़ी के कामों को करने के लिए किसान कई तरह के कृषि यंत्रों या उपकरणों का उपयोग करते हैं. सभी उपकरण खेती में अलग अलग भूमिका निभाते हैं, इन्हीं में से एक पावर टिलर मशीन भी है. पावर टिलर खेत की मिट्टी को तैयार और बुवाई करने के लिए इस्तेमाल में ली जाती है. पावर टिलर मशीन के साथ पानी और उर्वरकों पर छिड़काव भी कर सकते हैं. अगर आप भी खेती के लिए शक्तिशाली पावर टिलर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए वीएसटी शक्ति 130 डीआई पावर टिलर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह पावर टिलर 13 एचपी पावर और 2400 आरपीएम उत्पन्न करने वाले 673.77 सीसी इंजन में आता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में VST Shakti 130 DI Power Tiller की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानें.
वीएसटी शक्ति 130 डीआई की विशेषताएं (VST Shakti 130 DI Specifications)
वीएसटी शक्ति 130 डीआई पावर टिलर मशीन में 673.77 सीसी कैपेसिटी वाला Horizontal 4 stroke single cylinder water cooled diesel engine /OHV इंजन दिया गया है, जो 13 एचपी पावर जनरेट करता है. कंपनी का यह पावर टिलर Multistage, oil bath type with cyclonic pre-cleaner एयर फिल्टर के साथ आता है, जो इंजन को धूल और मिट्टी से सुरक्षित रखते हैं. इस पावर टिलर का कुल वजन 405 किलोग्राम है और इसका ड्राई वेट 125 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस पावर टिलर को 2720 एमएम लंबाई और 865 एमएम चौड़ाई के साथ 1210 एमएम ऊंचाई में निर्मित किया है.
ये भी पढ़ें: खेती और ढुलाई के लिए 37 एचपी में सबसे दमदार ट्रैक्टर, 6 साल की वारंटी के साथ!
वीएसटी शक्ति 130 डीआई के फीचर्स (VST Shakti 130 DI Features)
वीएसटी शक्ति 130 डीआई पावर टिलर आपको Manual (Hand Cranking) स्टीयरिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो खेतों में इसका संचालन काफी सरल बनता है. कंपनी के इस पावर टिलर में 6 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया है, इसके अलवा इस पावर टिलर में 2 speeds (Optional 4 speeds) रोटरी दी गई है. वीएसटी का यह पावर टिलर Multiple plate dry disc type क्लच के साथ आता है और इसमें Side drive rotary टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. इस पावर टिलर में Hand operated internal expanding metallic shoe टाइप ब्रेक्स आते हैं. कंपनी ने अपने पावर टिलर में 11 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है और इसमें 2.8 लीटर लुब्रिकेटिंग ऑयल की कैपेसिटी दी गई है. इस वीएसटी पावर टिलर के साथ 6.00-12 (4PR) साइज में टायर दिए गए है.
वीएसटी शक्ति 130 डीआई की कीमत (VST Shakti 130 DI Price)
भारतीय मार्केट में वीएसटी शक्ति 130 डीआई पावर टिलर की कीमत 2.05 लाख रुपये रखी गई है. छोटे जोत के किसानों के लिए यह पावर टिलर मशीन जबरदस्त विकल्प हो सकती है. इसकी कम कीमत और शानदार परफॉर्मेंस किसानों खेती की लागत कम कर सकती है.