NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 5 April, 2024 2:35 PM IST
ये हैं छोटे किसानों का मजबूत साथी

VST 165 DI ES Power Tiller: खेतीबाड़ी के कामों को करने के लिए किसानों को कई प्रकार के कृषि उपकरणों की आवश्यकता होती है, जो खेती में अपनी अलग भूमिका निभाते हैं. इन्हीं में से एक पावर टिलर मशीन भी है, जो छोटा और हल्का ट्रैक्टर जैसा कृषि उपकरण है. पावर टिलर मिट्टी को तैयार करने, जुताई करने, भुरभुरा बनाने और समतल करने के लिए किया जाता है. इस मशीन के साथ किसान खेतों में जुताई से लेकर फसल की कटाई तक के सभी कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. अगर आप भी खेतीबाड़ी के कामों के लिए पावरफुल पावर टिलर मशीन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए वीएसटी 165 डीआई ईएस पावर टिलर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी ने अपने इस पावर टिलर तो इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम के साथ पेश किया है.

आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में VST 165 DI ES Power Tiller की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

वीएसटी 165 डीआई ईएस की विशेषताएं (VST 165 DI ES Specifications)

वीएसटी 165 डीआई ईएस पावर टिलर मशीन में आपको 857 सीसी क्षमता वाला Horizontal 4 stroke, overhead valve, single cylinder, Compression ignition, water cooled diesel इंजन देखने को मिल जाता है, जो 16 एचपी पावर जनरेट करता है. कंपनी ने अपने इस पावर टिलर में Multistage, oil bath type with cyclonic pre-cleaner एयर फिल्टर दिया है,  इंजन को धूल-मिट्टी से बचाए रखता है. वीएसटी के इस पावर टिलर का कुल वजन 510  किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस पावर टिलर को 2870 MM लंबाई और 1000 MM चौड़ाई के साथ 1540 MM ऊंचाई में निर्मित किया है. इस वीएसटी पावर टिलर का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 MM रखा गया है. कंपनी का यह वीएसटी पावर टिलर 14.3 लीटर क्षमता वाले ईंधन टैंक के साथ आता है.

ये भी पढ़ें: महिंद्रा के टॉप 3 ओजा ट्रैक्टर, जो एडवांस फीचर्स के साथ खेती बनाते हैं आसान

वीएसटी 165 डीआई ईएस के फीचर्स (VST 165 DI ES Features)

वीएसटी 165 डीआई ईएस पावर टिलर में आपको Independent Dog Clutch टाइप स्टीयरिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह पावर टिलर 6 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. वीएसटी का यह पावर टिलर Side Drive Rotary With Chain & Sprocket टाइप रोटरी में आका है. इसमें 26 रोटरी दी गई है, जो 750 MM चौड़ाई और 150 से 160 MM गहराई तक काम कर सकता है. कंपनी ने अपने इस पावर टिलर में Multiple Plate Dry Disc Type क्लच दिया है और इसमें Combination Of Constant And Sliding Mesh टाइप ट्रांसमिशन आता है. वीएसटी का यह पावर टिलर Hand Operated Internal Expending Metallic Shoe Type ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है. कंपनी का पावर टिलर 6.00 – 12 (4PR) टायर में आता है.

वीएसटी 165 डीआई ईएस की कीमत (VST 165 DI ES Price)

भारत में वीएसटी 165 डीआई ईएस पावर टिलर की कीमत 2.40 लाख से 2.50 लाख रुपये रखी गई है. वीएसटी का यह पावर टिलर किफायती और पावरफुल मशीन है, जो खेतीबाड़ी के सभी कामों को सुगम और लाभदायक बनाता है.

English Summary: vst 165 di es power tiller price features vst 16 hp powerful power tiller
Published on: 05 April 2024, 02:47 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now