Red Rust: आम की उभरती समस्या ‘लाल जंग रोग’, यहां जानें कैसे करेंगे प्रबंधित किसानों की आय बढ़ाने और उत्पादन लागत कम करने वाले अनुसंधानों पर दें ध्यान: केंद्रीय कृषि मंत्री Home Gardening: घर के गमले में पत्ता गोभी उगाना है बेहद आसान, जानें पूरा प्रोसेस Vermicompost: केंचुआ खाद कृषि भूमि के लिए है वरदान, यहां जानें इससे जुड़ी सभी जानकारी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! भारत में कपास की टॉप 5 किस्में, जो देती है प्रति एकड़ में 25 क्विंटल तक उत्पादन
Updated on: 13 October, 2021 12:29 AM IST
Agriculture Machine

फसल की अच्छी उपज लेने के लिए खेती की हर प्रक्रिया को सही तरीके से करना बहुत जरूरी है. खेती के कार्य में बुवाई, सिंचाई, गुड़ाई, निराई एवं फसल काटने की प्रक्रिया शामिल है. अगर फसल कटाई की बात करें, तो इसमें कई कृषि यन्त्रों (Farm Machinery) को उपयोग किया जाता है

कटाई में किसानों का समय और मेहनत ज्यादा लग जाती है. ऐसे में फसलों की कटाई के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करना चाहिए.

यदि बात गेहूं की फसल (wheat crop) की करें, तो गेहूं की कटाई में कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे कम लागत और समय में फसल का अच्छा उत्पादन मिलेगा. तो आइये गेहूं की कटाई में उपयोगी कुछ कृषि यंत्रों के बारे में जानते हैं.

यह खबर भी पढ़ें - कृषि विभाग ने कृषि यंत्र खरीदने के लिए मांगा आवेदन, 27 जुलाई है अंतिम तिथि

ट्रैक्टर चलित रीपर बाइंडर (Tractor Driven Reaper Binder)

यह कृषि यंत्र गेहूं  की कटाई के लिए बहुत उपयोगी है. इसमें कटर बार पाए जाते हैं, जो गेहूं की कटाई (Wheat Harvest) करने के साथ–साथ फसल को इकट्टा कर उसे बंडल के रूप में तैयार करके रखते हैं. इस कृषि यंत्र की कीमत 295000/- रुपए तक है. इसके इस्तेमाल से किसान लगभग 0.40 हेक्टेयर/घंटा की दर से गेहूं की कटाई कर सकते हैं. इस यंत्र से कटाई की लागत लगभग 1050/- रुपए घंटा आती है

स्वचालित वर्टिकल कनवेयर रीपर (Automatic Vertical Conveyor Reaper)

यह कृषि यंत्र गेहूं की कटाई के लिए काफी उपयोगी होता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि आगे की तरफ कटर बार पाया जाता है और पीछे की तरफ संचरण प्रणाली पाई जाती है. इसमें कटर बार के इस्तेमाल से फसल को काटने का काम किया जाता है. संचरण प्रणाली की सहायता से कटी हुई फसल को एक लाइन में बिछा दिया जाता है. इसके इस्तेमाल से किसान लगभग 0.21 हेक्टेयर/घंटा की दर से गेहूं की कटाई कर सकते हैं. इससे कटाई की लागत लगभग 1100 /- रुपए घंटा आती है.

ट्रैक्टर चलित रीपर (Tractor Driven Reaper)

इस कृषि यंत्र को ट्रैक्टर द्वारा चलाया जाता है. इसमें कटर बार और संचरण प्रणाली, दोनों पाए जाते हैं. इसमें कटर बार को ट्रैक्टर की पी.टी.ओ. शाफ्ट के द्वारा चलाया जाता है, तो वहीं कटर बार वर्टिकल कन्वेयर रीपर की कटर बार से अधिक लंबा होता हैं. इसके इस्तेमाल से किसान लगभग 0.40 हेक्टेयर/घंटा की दर से गेहूं कटा सकते हैं. इसकी लागत लगभग 1100 /- रुपए घंटा आती है. इस मशीन का बाज़ार में मूल्य करीब 75000 रूपए है.

कंबाइन हार्वेस्टर (Combine Harvester)

यह गेहूं की फसल की कटाई के लिए सबसे अच्छे कृषि यन्त्रों में आता है. यह कृषि यंत्र कंबाइन हार्वेस्टर नाम से भी जाना जाता है. बता दें यह दो प्रकार के होते हैं. एक चलित कंबाइन हार्वेस्टर और दूसरा स्वचालित कंबाइन हार्वेस्टर. इस मशीन के इस्तेमाल करने से किसान लगभग 4- 5 एकड़ क्षेत्र में प्रति घंटे के हिसाब से फसल की कटाई कर सकते हैं

English Summary: use these state-of-the-art agricultural machinery for scientific cultivation of wheat
Published on: 13 October 2021, 01:05 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now