देखते-देखते साल का दूसरा महीना लगभग खत्म होने पर है. अगर किसानों की बात करें, तो अब समय नजदीक आता जा रहा है फसलों की कटाई का. जी हाँ मार्च के अंतिम या फिर अप्रैल के शुरू में ख़ास कर गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार हो जाती है. जहाँ एक तरफ फसल के बिकने की ख़ुशी किसानों को रहती है, तो वहीँ फसलों के कटाई की चिंता भी सताती है.
अब आप सोच रहे होंगे चिंता किस बात की. आपको बता दें कि बढ़ती महंगाई का खामियाजा किसानों को भी भुगतना पड़ रहा है. कटाई के लिए किसानों को कृषि यंत्र (Agri-Machine) की जरुरत होती है. ऐसे में उसमें लगने वाली लागत अक्सर किसानों के लिए मुशीबत खड़ा कर देता है, इसलिए हम आपके इस समस्या का समाधन लेकर आए हैं. जी हाँ अब देश भर के किसान भाइयों को फसल की कटाई के लिए चिंता करने की जरुरत नहीं है. आपको बता दें कि बाजार में कई मशीनें किराए पर उपलब्ध हैं. जिसकी मदद से आप अपने फसलों की कटाई आसानी से कर सकते हैं.
गेहूं की कटाई के लिए उपयुक्त कृषि यंत्र
आज इस कड़ी में हम बात करेंगें गेहूं की कटाई के लिए कौन या कृषि यंत्र सबसे उपयुक्त है. गेहूं की कटाई के लिए रिपर कृषि यंत्र अबतक सबसे सही माना जा रहा है. रिपर बहुत हल्का होता है. इसके वजन की अगर बात करें, तो इसका कुल वजन 8-10 किलोग्राम तक होता है. कुछ आँकड़ों के अनुसार, गेहूँ की कटाई में हसिया की तुलना में रिपर मशीन से चार गुना ज्यादा फायदेमंद है और कम मजदूरी भी लगती है. तेल की खपत भी बहुत कम है. प्रति घंटे मात्र 1 लीटर तेल की खपत होती है.
इस फसल कटने वाले मशीन को हार्वेस्टर भी कहा जाता है. यह मशीन गेहूं, धान, धनिया और ज्वार आदि की कटाई में अच्छा काम करती है. जिससे किसानों की लागत भी कम लगती है और मुनाफा भी अच्छा होता है. यदि आप इस कृषि यंत्र का ब्लेड बदल दें, तो आप आसानी से मकई भी काट सकते है. बाजार में कई तरह की मशीनें हैं, जिनकी कीमत किसानों के लिए उपयुक्त मानी जाती हैं. ऐसे उपकरण ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं और कीमतें 15 से 40 हजार तक हो सकती हैं. अगर आपके पास निवेश करने के लिए इतनी धन राशि नहीं है, तो आप मशीन किराए पर भी ले सकते हैं.
इन मशीनों की एक प्रमुख विशेषता यह है कि छोटे या बड़े किसान अपनी फसल खुद काट सकते हैं और अपना किराया खुद चुका सकते हैं. इनमें से अधिकांश मशीन में तेल की खपत बहुत कम होती है.
ये भी पढ़ें: YM3 Tractor खेती के लिए है वरदान, जानें इसकी विशेषताएं, ख़ासियत और फीचर्स
छोटा मगर कारगर कृषि यंत्र
चना हो या सोयाबीन, बड़े फसलों की कटाई से लेकर छोटी फसलों की कटाई तक में किसानों की मुश्किलें काफी बढ़ जाती हैं. इसको आसान बनाने के लिए, बाजार में कई कटाई मशीनें हैं, जिन्हें किसान आजमा सकते हैं. इन फसलों को काटने के लिए छोटू मशीन के तौर पर रिपर मशीन बाजार में आ गया है.
इससे गेहूं के साथ-साथ बरसीम, चना या सोयाबीन को आसानी से काटा जा सकता है. छोटू हार्वेस्टर से 1 फुट तक के पौधे भी आसानी से काटे जाते हैं. यह 50cc 4-स्ट्रोक इंजन द्वारा संचालित किया जाता है. किसान भाई इस मशीन की किराए पर आसानी से ले सकते हैं.