Sonalika Tiger DI 75 VS TAFE 7502: खेती में कई प्रकार के कृषि यंत्रो और उपकरणों का उपयोग किया जाता है लेकिन इनमें सबसे महत्वपूर्ण मशीन ट्रैक्टर को माना जाता है. किसान ट्रैक्टर की मदद से कम समय में खेती के सभी कामों को काफी आसानी से पूरा कर सकते हैं. अगर आप भी खेतीबाड़ी के लिए एक शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने कामन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए भारत के 2 सबसे पॉपुलर 75 HP में आने वाले सोनालिका टाइगर डीआई 75 4WD ट्रैक्टर और टैफे 7502 4WD ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है. दोनों ही ट्रैक्टर फोर व्हील ड्राइम में आते हैं और खेती के लिए बेस्ट विकल्प माने जाते हैं.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम Sonalika Tiger DI 75 VS TAFE 7502 की संपूर्ण तुलना करने जा रहे हैं.
Sonalika Tiger DI 75 VS TAFE 7502 की विशेषताएं
यदि इनके स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करें, तो सोनालिका ट्रैक्टर में आपको 4712 CC क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 75 HP पावर और 290 NM की टॉर्क जनरेट करता है. वहीं टैफे ट्रैक्टर 4000 सीसी क्षमता वाले 3 सिलेंडर इंजन में आता है, जो 75 HP पावर जनरेट करता है. सोनालिका ट्रैक्टर 2200 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है. जबकि TAFE कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की 2050 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता रखी है.
सोनालिका के इस ट्रैक्टर में Dry / wet type एयर फिल्टर दिया गया है. वहीं टैफे ट्रैक्टर में Wet टाइप एयर फिल्टर आता है. सोनालिका कंपनी के इस ट्रैक्टर में 65 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया गया है. जबकि टैफे ट्रैक्टर में आपको 70 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है.
ये भी पढ़ें: 40 से 50 एचपी में आने वाले भारत के 10 सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर
Sonalika Tiger DI 75 VS TAFE 7502 के फीचर्स
अगर हम इन 75 HP ट्रैक्टर्स के फीचर्स की तुलना करें, तो सोनालिका टाइगर ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. वहीं टैफे ट्रैक्टर में Hydrostatic स्टीयरिंग के साथ 12 Forward + 4 Reverse गियरबॉक्स दिया गया है. सोनालिका ट्रैक्टर में Dual With IPTO क्लच और Synchromesh cum constant mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. वहीं टैफे ट्रैक्टर में Dual क्लच और Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन आता है.
इस सोनालिका ट्रैक्टर में 11.2 X 24 फ्रंट टायर और 16.9 X 30 रियर टायर दिए गए है. जबकि टैफे ट्रैक्टर 11.2 x 24 फ्रंट टायर और 18.4 x 30 रियर टायर के साथ आता है.
Sonalika Tiger DI 75 VS TAFE 7502 की कीमत
भारत में सोनालिका टाइगर डीआई 75 4WD ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 14.4 लाख से 15 लाख रुपये रखी गई है. वहीं टैफे 7502 4WD ट्रैक्टर 11 लाख से 12 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में आता है. सोनालिका कंपनी के ट्रैक्टर पर आपको 5 साल की वारंटी मिल जाती है. जबकि टैफे कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 3 साल तक की वारंटी देती है.