Low Budget Tractor: खेतीबाड़ी के कार्यों में ट्रैक्टर महत्पूर्ण भूमिका निभाते हैं, ट्रैक्टर के साथ एक किसान खेती के कई बड़े कामों को कम समय में आसानी से पूरा कर सकते हैं. भारतीय मार्केट में ट्रैक्टरों की अधिक कीमत होने से हर एक किसान के लिए ट्रैक्टर खरीदना काफी मुश्किल हो जाता है. बता दें, देश में कई ऐसी कंपनिया है, जो खेती के लिए छोटे ट्रैक्टर (Mini Tractor) का निर्माण करती है और इनकी कीमत किसानों के बजट के अनुसार रखी जाती है. यदि आप भी खेती के लिए सस्ता और मजबूत ट्रैक्टर (Low Budget Tractor) खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए एस्कॉर्ट स्टीलट्रैक ट्रैक्टर (Escorts Steeltrac Tractor) काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. इस पावरफुल मिनी ट्रैक्टर (Powerful Mini Tractor) में 2300 आरपीएम के साथ 18 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला 895 सीसी इंजन आता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में 3 लाख की रेंज में सबसे दमदार ट्रैक्टर (Under 3 Lakh Best Tractor In India) की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
एस्कॉर्ट्स स्टीलट्रैक ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स
इस मिनी ट्रैक्टर में आपको 895 सीसी क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर में Coolant cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 18 हॉर्स पावर जनरेट करता है. कंपनी ने अपने इस छोटे ट्रैक्टर में Oil bath टाइप एयर फिल्टर दिया है, जो इंजन को धूल-मिट्टी से सुरक्षित रखता है. एस्कॉर्ट्स के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 15.4 एचपी है, जिससे यह कृषि उपकरणों को आसानी से संचालित कर सकता है. इस ट्रैक्टर के इंजन से 2300 आरपीएम जनरेट होता है. एस्कॉर्ट्स स्टीलट्रैक ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 450 किलोग्राम रखी गई है, जिससे छोटी खेती करने वाले किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 910 किलोग्राम है. इस एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर को 2530 MM लंबाई और 1040 MM चौड़ाई के साथ 1524 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. यह ट्रैक्टर 300 MM ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है.
ये भी पढ़ें: भारत के 5 सबसे कम ईंधन खपत करने वाले ट्रैक्टर, जो देते हैं बेहतरीन माइलेज
एस्कॉर्ट्स स्टीलट्रैक ट्रैक्टर के फीचर्स
एस्कॉर्ट्स स्टीलट्रैक ट्रैक्टर में Manual स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेती में भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. यह एस्कॉर्ट्स मिनी ट्रैक्टर Single क्लच में आता है और इसमें Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Dry disc ब्रेक्स दिए है, जो टायरों पर मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं और उन्हें फिसलने से बचाते हैं. इस एस्कॉर्ट्स मिनी ट्रैक्टर की 25 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 4.53 kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 18 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक के साथ आता है. इस एस्कॉर्ट ट्रैक्टर में MRPTO टाइप पावर टेकऑफ आती है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करती है. एस्कॉर्ट्स स्टीलट्रैक ट्रैक्टर में फोर व्हील ड्राइव आता है, जिससे इसके चारों टायरों को पूर्ण पावर प्रदान होता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 5.00 x 12 फ्रंट टायर और 8.0 x 18 रियर टायर दिए गए है.
एस्कॉर्ट्स स्टीलट्रैक ट्रैक्टर की कीमत
भारत में एस्कॉर्ट्स स्टीलट्रैक ट्रैक्टर की कीमत (Escorts Steeltrac Tractor Price) 2.98 लाख से 3.35 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. इस एस्कॉर्ट्स मिनी ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस स्मॉल ट्रैक्टर के साथ 2 साल तक की वारंटी देती है.
एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.