आपने अक्सर देखा होगा कि नारियल के पेड़ (Coconut tree) बहुत ही लंबे-लंबे होते हैं. इनके फल भी इन पड़ों की सबसे ऊपरी छोटी पर होते हैं. जिन्हें उतारने के लिए किसानों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. कुछ किसान भाई तो इन्हें उतारने के लिए दूसरे मजदूरों को बुलाते हैं. जिसमें खर्च काफी अधिक आता है. लेकिन आज हम आपके लिए ऐसे देसी जुगाड़ को लेकर आए हैं, जो आपके लिए बेहद मददगार साबित होगा. हम बात कर रहे हैं पेड़ पर चढ़ने वाले बेहतरीन स्कूटर की. जो आपको कुछ ही सेकेंडों में पेड़ की चोटी पर सरलता से पहुंचा देगा.
अब आप सोच रहे होंगे कि सड़क पर चलने वाला स्कूटर तो सुना था लेकिन पेड़ पर चलने वाला स्कूटर ये तो गलत है. लेकिन ऐसा नहीं है. यह सच है कि बाजार में अब पेड़ पर चढ़ने वाला स्कूटर आ चुका है. तो आइए इस खबर में Tree Scooter के बारे में विस्तार से जानते हैं...
घंटों का काम सेकेंडों में होगा
आज तक के मुताबिक, कर्नाटक के मंगलुरु में रहने वाले एक 50 साल के बुजुर्ग किसान गणपति भट्ट ने इस बेहतरीन स्कूटर का आविष्कार किया है. किसान का कहना है कि उन्हें फसल से फल प्राप्त करने के लिए नियमित तौर पर 60 से 70 फुट के ऊंचे पेड़ों पर चढ़ना और उतरना पड़ता है, जो उनके लिए बेहद खतरनाक होता है और साथ ही इसमें सबसे अधिक समय बर्बाद होता है. इस परेशानी को हल करने के लिए किसान गणपति ने Tree Scooter को बनाने का आइडिया आया और फिर क्या इन्होंने अपने इस आइडिए पर काम करना शुरू कर दिया.
वह बताते हैं कि उनके इस स्कूटर पर बैठकर किसान झट से पेड़ पर चढ़ सकता है और घंटों के समय को बचा सकता है.
घर पर बनाया यह स्कूटर
मिली जानकारी के मुताबिक, किसान ने यह स्कूटर खुद अपने घर पर तैयार किया है. जिसमें एक छोटी मोटर और एक छोटी सी सीट दी गई है और चढ़ने के लिए इसमें दो पहिए लगाए गए हैं. इसके हैंडल पर ही सीट बेल्ट जोड़ी गई है. ताकि वह सुरक्षित पेड़ पर चढ़ सके. किसान भाई ने इसका नाम ट्री स्कूटर रखा है. बारिश के दिनों पर पेड़ों के तने बहुत ही ज्यादा चिकने हो जाते हैं, जिसके बाद किसान कुछ दिनों तक इन पेड़ों पर नहीं चढ़ पाते हैं, लेकिन इस स्कूटर की मदद से बारिश में भी किसान अपना काम बखूबी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः किसान ने बनाया पेड़ पर चढ़ने वाला स्कूटर, मिनटों में होता है खेती से जुड़ा काम
ट्री स्कूटर की कीमत
किसान गणपति भट्ट ने अपने ट्री स्कूटर को बनाने का कार्य साल 2014 में शुरु किया. किसान का कहना है कि इसे बनाने के लिए लगभग 40 लाख रुपए का खर्च आता है. बता दें कि वे अब तक करीब 300 स्कूटर को बाजार में बेच चुके हैं, ताकि अन्य किसानों को भी इसका लाभ पहुंच सके. बताया जा रहा है कि वर्तमान समय में इस ट्री स्कूटर की कीमत लगभग 62,000 रुपए तक है, जो किसानों के लिए बेहद किफायती है.