Low Budget Tractor Plough: खेती के लिए कई कृषि यंत्रों या उपकरणों का उपयोग किया जाता है. किसानों के लिए कृषि उपकरण खेती में अपनी अलग अलग भूमिका निभाते हैं. कृषि यंत्रों के साथ किसान खेती के कामों को कम लागत और समय में आसानी से पूरा कर पाते हैं. इन्हीं में से एक प्लाऊ (Plough) भी है, जो फसल की अधिक पैदावार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. प्लाऊ खेती के लिए इस्तेमाल होने वाला एक आधुनिक कृषि उपकरण है, इसका उपयोग किसान खेतों में बीज बोने से पहले मिट्टी की निराई-गुड़ाई करने के लिए किया जाता है. भारत में पहले खेती के लिए हल (प्लाऊ) को खीचने के लिए घोड़ों और बैलों का उपयोग किया जाता था, लेकिन आज के आधुनिक युग में प्लाऊ खींचने के लिए किसान ट्रैक्टरों का इस्तेमाल करते हैं. यदि आप भी अपने खेतों के लिए सस्ता और मजबूत प्लाऊ खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ की जानकारी लेकर आए है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ की विशेषताएं और कीमत जानें.
महिंद्रा डिस्क प्लाऊ (Mahindra Disc Plough)
महिंद्रा का यह डिस्क प्लाऊ हर तरह के खेती के लिए अच्छी तरह से काम कर सकता है. कंपनी ने अपने इस डिस्क प्लाऊ को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 2 Disc Plough, 3 Disc Plough और 4 Disc Plough है. महिंद्रा के इस प्लाऊ को संचालित करने के लिए ट्रैक्टर 35 से 70 एचपी के बीच होना चाहिए. कंपनी ने अपने 2 और 3 डिस्क वाले प्लाऊ को 1600 mm लंबाई, 1321 mm चौड़ाई और 1270 mm ऊंचाई के साथ निर्मित किया है.
वहीं इसके 4 डिस्क प्लाऊ को 3000 mm लंबाई, 1260 mm चौड़ाई और 1220 mm ऊंचाई के साथ पेश किया गया है. महिंद्रा के 2 डिस्क वाले प्लाऊ का वजन 331 किलोग्राम, 3 डिस्क प्लाऊ 385 किलोग्राम और 4 डिस्क प्लाऊ 495 किलोग्राम है. महिंद्रा के इस डिस्क प्लाऊ का डायमीटर 660 MM है. भारत में महिंद्रा डिस्क प्लाऊ की कीमत (Mahindra Disc Plough Price) 28,500 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें: बागवानी के लिए शक्तिशाली मिनी ट्रैक्टर, जो छोटा होकर भी करता है बड़े काम
कैप्टन एम बी प्लाऊ (Captain M B Plough)
कैप्टन एम बी प्लाऊ उपयोग प्राथमिक जुताई कार्यों के लिए किया जाता है. इस प्लाऊ के साथ कम्पोस्ट, फार्मयार्ड खाद या चूने को आसानी से फैलाया जा सकता है. कैप्टन के इस प्लाऊ को संचालित करने के लिए किसान को 12 से 15 एचपी पावर वाले ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है. कंपनी के इस प्लाऊ का कुल वजन 80 किलोग्राम है.
इस कैप्टन प्लाऊ को 1000 mm लंबाई और 556 mm चौड़ाई के साथ 520 mm ऊंचाई में निर्मित किया गया है. भारत में कैप्टन एम बी प्लाऊ की कीमत (Captain M B Plough Price) 18,500 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें: छोटी खेती के लिए 26 HP का पावरपुल मिनी ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत
एग्रीस्टार डिस्क प्लाऊ 3 फुररौ (Agristar Disc Plough 3 Furrow)
एग्रीस्टार डिस्क प्लाऊ 3 फुररौ किसानों के बीच अपनी शानदार गुणवत्ता के लिए पहचाना जाता है. यह कृषि उपकरण खेती में अच्छा काम करता है और मिट्टी को उपजाऊ बनाता है. एग्रीस्टार डिस्क प्लाऊ 3 फुररौ को संचालित करने के लिए 40 से 50 हॉर्स पावर जनरेट करने वाले ट्रैक्टर होना चाहिए. कंपनी के इस प्लाऊ का कुल वजन 360 किलोग्राम है.
एग्रीस्टार डिस्क प्लाऊ 3 फुररौ को 1800 mm लंबाई और 1120 mm चौड़ाई के साथ 1120 mm ऊंचाई में निर्मित किया गया है. इसके डिस्क का 660 mm डायमीटर है. भारत में एग्रीस्टार डिस्क प्लाऊ 3 फुररौ की कीमत (Agristar Disc Plough 3 Furrow) 65,000 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें: 50 एचपी रेंज में सबसे अच्छा माइलेज ट्रैक्टर, जो उठाता है 2000 किलो वजन
सोनालिका रिवर्सिबल प्लाऊ (Sonalika Reversible Plough)
भारत के अधिकतर किसान खेत की मिट्टी को उपजाऊ बनान के लिए सोनालिका रिवर्सिबल प्लाऊ का इस्तेमाल करते हैं. भारतीय किसानों के बीच यह प्लाऊ बेहतरीन प्लाऊ मॉडल्स में से एक है. सोनालिका के इस प्लाऊ को संचालित करने के लिए 40 से 90 एचपी पावर के ट्रैक्टर की जरूरत होती है. कंपनी का यह रिवर्सिबल प्लाऊ 3 अलग-अलग वेरिएंट में आता है, जिसमें SLRP – 1, SLRP-2 और SLRP-3 शामिल है. इसके SLRP – 1 का वजन 26 किलोग्राम, SLRP – 2 का 410 किलोग्राम और SLRP-3 का 550 किलोग्राम है.
कंपनी ने अपने SLRP – 2 प्लाऊ को 1920 MM लंबाई और 1230 MM चौड़ाई के साथ 1530 MM ऊंचाई में निर्मित किया है. वहीं इसका SLRP-3 प्लाऊ 2770 MM लंबाई और 1360 MM चौड़ाई के साथ 1530 MM ऊंचाई में आता है. भारत में सोनालिका रिवर्सिबल प्लाऊ की कीमत (Sonalika Reversible Plough Price) 1.74 लाख से 2.13 लाख रुपये रखी है.
ये भी पढ़ें: गेहूं कटाई के लिए सबसे सस्ती मशीन, जो बचाएगी समय, लागत और मेहनत
जॉन डियर डीलक्स एमबी प्लाऊ (John Deere Deluxe MB Plough)
जॉन डियर डीलक्स एमबी प्लाऊ खेती के लिए भूमि को तैयार करने में मदद करता है. इससे एक समान गहराई के साथ सही जुताई की जा सकती है. किसान इस जॉन डियर प्लाऊ के साथ गन्ना, तिलहन, दलहन, कपास और अनाज की फसल के लिए उपयोग कर सकते हैं. कंपनी के इस प्लाऊ को संचालित करने के लिए आपको 42 से 45 HP पावर वाले ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है.
इस जॉन डियर डीलक्स एमबी प्लाऊ का कुल वजन 390 से 400 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस प्लाऊ को 1800 MM लंबाई और 1140 MM चौड़ाई के साथ 1380 MM ऊंचाई में निर्मित किया है. भारत में जॉन डियर डीलक्स एमबी प्लाऊ की कीमत (John Deere Deluxe MB Plough Price) 1.90 लाख रुपये रखी गई है.