Top 5 Tractor Maintenance Tips : खेती बाड़ी के लिए आधुनिक दौर में ट्रैक्टर किसान के लिए सबसे अहम भूमिका निभा रहे हैं. लगभग खेती के सभी कामों को एक ट्रैक्टर के साथ किसान पूरा कर सकते हैं. ट्रैक्टर खेती व्यवसाय को फलने-फूलने में महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे हैं. इनसे खेत की जुताई, बुवाई, निराई, छिड़काव, कटाई और उपज की लिफ्टिंग करके मंडी तक पहुंचाने का काम भी आसानी से किया जा रहा है. यदि ऐसा कहा जाए एक अकेला ट्रैक्टर खेती के लगभग सारे काम पूरा कर सकता है, तो ये गलत नहीं होगा. ट्रैक्टर के सही संचालन के लिए जरूरी है, कि इनका समय-समय पर मेंटेनेंस किया जाए. यदि किसान अपने ट्रैक्टर का सही तरीके से मेंटेनेंस करते हैं, तो इनकी उम्र में इजाफा होता है साथ ही ट्रैक्टर अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस बनाए रखते हैं.
यदि आप खेती या व्यावसायिक कार्यों के लिए ट्रैक्टर का उपयोग करते हैं, तो कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको जानकारी देंगे कि आप गांव में रहकर भी कैसे अपने ट्रैक्टर को मेंटेन (Tractor Maintenance Tips) रख सकते हैं.
1. ट्रैक्टर का तेल बदलें (Change Tractor Oil)
वाहन कोई भी हो यदि उसका सही टाइम पर लुब्रिकेशन बदला जाए, तो उसकी लाइफ बढ़ाई जाती है. ऐसा करने से मशीन में घर्षण कम होता है और कम से कम गर्मी पैदा होती है. वहीं ट्रैक्टर में भी हेवी ड्यूटी ग्रीस मशीन का घर्षण कम करता है और ट्रैक्टर के कई हिस्सों में लुब्रिकेशन हो जाती है. समय-समय पर लुब्रिकेशन बदलने से ट्रैक्टर का प्रदूषण का स्तर कम रहता है.
इसके अलावा यदि किसान अपने ट्रैक्टर में अच्छी गुणवत्ता वाले ग्रीस का उपयोग करते हैं, तो अधिक तापमान को भी नियंत्रित करने में मदद मिलती है. इसके उपयोग से तेल के रिसाव की संभावनाएं भी कम हो जाती है. लुब्रिकेशन समय पर बदलने से जंग लगने की संभावना भी कम हो जाती है.
ये भी पढ़ें : भारत के किसानों के लिए लेटेस्ट फीचर्स में ट्रैक्टर और हार्वेस्टर लॉन्च
2. रोजाना करें ट्रैक्टर की देखभाल (Take Care Of Tractor Daily)
खेतों से ट्रैक्टर को बाहर निकालने या खेतीबाड़ी से जुड़े काम खत्म करने के बाद जब उसका इंजन ठंडा हो जाए, तो उसके ऑयल लेवल की जांच करनी चाहिए. अगर ट्रैक्टर के तेल का स्तर कम है, तो बेहतर क्वालिटी वाले इंजन ऑयल से टंकी को भर दें. इसके अलावा रेडिएटर में भी पानी की जांच करना किसान के लिए आवश्यक है. अगर इसमें पानी की कमी है, तो खेती के काम खत्म होने के बाद पानी को वापस से रिफिल कर दें.
3. हर हफ्ते करें सेफ्टी चेक (Do Safety Check Every Week)
खेतीबाड़ी के इतने काम होते हैं, कि रोजाना ट्रैक्टर की जांच करना मुमकिन नहीं होता. ऐसे में किसान को कम से कम सप्ताह में एक बार अपने ट्रैक्टर का मेनटेनेंस कर लेने चाहिए. इसमें सबसे पहले आपको ट्रैक्टर के टायरों में हवा का दबाव चेक करना है, यदि हवा कम है तो इसे भरवाएं और टायर पंचर होने के खतरे से बचें. किसान को ट्रैक्टर की बैटरी पर भी ध्यान देना चाहिए कि इसमें पानी की कमी तो नहीं है, क्योंकि कई बार बैटरी का पानी खत्म होने पर ट्रैक्टर का सही संचालन नहीं हो पाता है.
इसके अलावा, आपको गियरबॉक्स के भी तेल को चेक करना चाहिए, क्योंकि बार-बार गियर का इस्तेमाल होने से तेल की मात्रा कम हो जाती है और इसका असर ट्रैक्टर की परफॉर्मेंस पर पड़ता है. आपको अपने ट्रैक्टर के सभी पुर्जों का ग्रीस चेक करते रहना चहिए. ट्रैक्टर के क्लच शॉट, ब्रेक कंट्रोल, बेयरिंग, पंखे का वाशर, टाई रॉड, रेडियस क्रॉस, सामने वाले पहिए का हब आदि सभी जगहों पर अच्छी तरह लुब्रीकेशन होना चाहिए.
4. हर 15 दिन में करें ट्रैक्टर की जांच (Check Tractor Every 15 Days)
ट्रैक्टर में कुछ चीजें ऐसी होती है, जिनको आपको रोजाना चेक करना चाहिए. वहीं कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें आपको हर सप्ताह या हर 15 दिन के अंदर चेक कर सकते हैं. आपको ट्रैक्टर के डायनेमो और स्टार्टर में ऑयल चेक करना चाहिए है, यदि ऑइल कम है तो ध्यान से डायनेमो और स्टार्टर में ऑयल डालें. वहीं कई बार ट्रैक्टक की धुआं निकलने वाली ट्यूब में भी कार्बन जमने लगता है, जिससे परेशानी हो सकती है.
इससे बचने के लिए आपको धुआं निकालने वाली ट्यूब की भी साफ सफाई करते रहना चाहिए. जब कभी ट्रैक्टर में इंजन ऑयल को बदलना हो, तो नाली प्लग को तेल से बाहर निकालें और इसमें नया तेल रिफिल करें. इसके अलावा समय-समय पर फिल्टर्स की साफ सफाई करें.
ये भी पढ़ें : 2600 RPM के साथ 51 HP पावर में बलवान ट्रैक्टर, जानें फीचर्स और प्राइस
5. हर महीने करें परफॉर्मेंस करें चेक (Check Tractor Performance Every Month)
आपको हर महीनें अपने ट्रैक्टर के डीजल फिल्टर की साफ सफाई करनी चाहिए. फिल्टर को आपको सिर्फ तेल टैंक के नल से धोना चाहिए और फ्यूल टैंक की भी साफ-सफाई का ख्याल रखना चाहिए. इसके अलावा अगर बैटरी का वाटर लेवल कम है, तो ऐसे में आपके लिए बैटरी को बदलवाना ही अच्छा विकल्प होगा.
ट्रैक्टर की अच्छी परफॉर्मेंस बनाए रखने के लिए आपको अपने ट्रैक्टर को हर महीने किसी अनुभवी मैकेनिक से चेक करवा लेना चाहिए, साथी ही वाल्व और डीजल पंप की भी जांच करवाएं. इसके अलावा ट्रैक्टर के बेहतर संचालन के लिए आपको स्टीयरिंग ऑयल को भी बदलवा लेना चाहिए और हाइड्रोलिक पंप से फिल्टर्स की भी साफ सफाई रखें.