ट्रैक्टर का निर्माण 1850 के आसपास हुआ और उसके बाद सन 1892 में जान फ्रोलिन ने पहला पेट्रोल से चलने वाले ट्रैक्टर को बनाया. इस तरह के केवल दो ही ट्रैक्टर बिके. इसके बाद सन 1911 में ट्विन सिटी ट्रैक्टर इंजन कम्पनी ने एक डिजाइन विकसित की जो सफल रही.
जब पहली बार ट्रैक्टर (Tractor) का निर्माण हुआ तब लोगों ने सोचा भी नहीं होगा ये इतना विकसित होकर इस मुकाम तक आएगा.भारत में करीब 85 प्रतिशत परिवार कुल खेती योग्य जमीन के करीब 36 प्रतिशत भाग में खेती करते हैं. छोटे किसानों की औसत भूमि एक हेक्टेयर से अधिक की नहीं होती है.
इसलिए एक साधारण किसान के लिए 35 एचपी या इससे अधिक के मानक ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते हुए मशीन से खेती करना काफी मुश्किल होता है, जिसके कारण खेती में उत्पादकता और खेत की प्रति इकाई उपज प्रभावित होती है. इस लिए किसानो के लिए 10 से 12 एचपी की क्षमता के ट्रैक्टर ऐसे छोटे और टुकड़ों में बंटे जो खेतों के लिए उपयुक्त होते हैं.
टॉप 5 मिनी ट्रैक्टर (Top 5 Mini Tractors)
1) स्वराज 717
-
पावर – 17 HP
-
सिलिंडर – 1
-
गेअर – 6 आगे 3 रिवर्स
-
कीमत – 2.50 लाख
2) कप्तान 200DI
-
पावर – 20 HP
-
सिलिंडर – 1
-
गेअर – 8 आगे 2 रिवर्स
-
कीमत – 4 लाख
3) सोनालिका गरडेंटरक 20
-
पावर – 20 HP
-
सिलिंडर – 3
-
गेअर – 6 आगे 2 रिवर्स
-
कीमत – 3 लाख
4) महिंद्रा युवराज 215
-
पावर – 15 HP
-
सिलिंडर – 1
-
गेअर – 6 आगे 3 रिवर्स
-
कीमत – 2 लाख
5) EICHER 241
-
पावर – 25 HP
-
सिलिंडर – 1
-
गेअर – 5 आगे 1 रिवर्स
-
कीमत – 4.41 लाख
लेखक - वर्षा