Best Compact Tractors: खेती के कामों को करने के लिए ट्रैक्टर सबसे अहम भूमिका निभाते हैं, किसान एक छोटे ट्रैक्टर के साथ भी खेतों के कठिन कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. भारत में कई ऐसे मिनी ट्रैक्टर/ Mini Tractor मौजूद है, जो किफायती होने के साथ-साथ खेतों में शानदार परफॉर्मेंस भी देतो हैं. अगर आप खेती को स्मार्ट और सुलभ बनाना चाहते हैं, तो मिनी ट्रैक्टर आपके लिए एक समझदारी भरा निवेश हो सकता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए भारत के 5 सबसे पॉपुलर मिनी ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए है, जो
1. महिंद्रा ओजा 3140 4WD (Mahindra OJA 3140 4WD)
महिंद्रा ओजा 3140 4WD हाई-टेक सुविधाओं से लैस है. यह मिनी ट्रैक्टर श्रेणी में सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टरों में से एक है. इसका शक्तिशाली इंजन फील्ड ऑपरेशन के दौरान कोई कंपन या शोर नहीं करता है. यह स्प्रेयर, रोटावेटर, कल्टीवेटर और बहुत कुछ आसानी से संचालित कर सकता है. सबसे अच्छी बात इसकी ऑटो-इम्प्लीमेंट लिफ्ट तकनीक है, जो मोड़ के दौरान उपकरणों को स्वचालित रूप से उठाती है. भारत में महिंद्रा ओजा 3140 4WD ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.69 लाख से 8.09 लाख रुपये रखी गई है.
2. जॉन डियर 3036 ई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर (John Deere 3036E 4WD Tractor)
जॉन डियर 3036E 4WD एक आधुनिक और शक्तिशाली ट्रैक्टर है, जो 35 हॉर्सपावर जनरेट करने वाले पावरफुल इंजन के साथ आता है. यह ट्रैक्टर खासकर छोटे और मध्यम किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इस ट्रैक्टर में 3-सिलेंडर इंजन, 8 फॉरवर्ड और 8 रिवर्स गियर, सिंगल ड्राई क्लच और पावर स्टीयरिंग जैसी सुविधाएं दी है. इसकी 4WD तकनीक खेतों में बेहतर पकड़ और नियंत्रण प्रदान करती है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर की 910 किलोग्राम की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता रखी गई है और इसमें ADDC सिस्टम दिया गया हैं. कंपनी का यह ट्रैक्टर 39 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता रखी गई है. इस ट्रैक्टर पर 5 साल या 5000 घंटे की वारंटी दी गई है, जो इसे किसानों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बनाती है. भारत में जॉन डियर 3036E 4WD ट्रैक्टर की एक्स शोरुम कीमत - 8 लाख से 9 लाख रुपये रखी गई है.
3. स्वराज 735 एफई ई ट्रैक्टर (Swaraj 735 FE E Tractor)
स्वराज 735 FE E एक भरोसेमंद और किफायती ट्रैक्टर है, जिसे खासतौर पर भारतीय किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है. इसमें 3 सिलेंडर वाला 40 हॉर्सपावर का शक्तिशाली इंजन दिया गया है जो कम ईंधन में बेहतर प्रदर्शन देता है. इसका ड्राई क्लच, मल्टी-स्पीड PTO और 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर ट्रैक्टर को विभिन्न कृषि कार्यों के लिए उपयुक्त बनाते हैं. इसकी उठाने की क्षमता लगभग 1000 किलोग्राम है, जिससे यह हल, हैरो और ट्रॉली जैसे उपकरणों के साथ काम कर सकता है. भारत में स्वराज 735 FE E ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.98 लाख से 6.30 लाख रुपये रखी गई है.
4. कुबोटा नियोस्टार B2741S ट्रैक्टर (Kubota Neostar B2741S Tractor)
कुबोटा नियोस्टार B2741S मिनी ट्रैक्टर एक शक्तिशाली और किफायती ट्रैक्टर है, जिसमें 27 एचपी का पावरफुल इंजन दिया गया है. यह छोटे और मध्यम किसानों के लिए उपयुक्त है. इसकी हाई ग्राउंड क्लियरेंस, चार-पहिया ड्राइव और बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी इसे हर खेत के लिए परफेक्ट बनाती है. यह ट्रैक्टर हर प्रकार की खेती में दमदार परफॉर्मेंस देती है. भारत में कुबोटा नियोस्टार B2741 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.27 लाख रुपये से लेकर 6.29 लाख रुपये रखी गई है.
5. आइशर 242 ट्रैक्टर (Eicher 242 Tractor)
आयशर 242 एक कॉम्पैक्ट और किफायती ट्रैक्टर है, जो छोटे और सीमांत किसानों के लिए उपयुक्त है. इसमें 1 सिलेंडर, 25 हॉर्सपावर का इंजन होता है, जो 1900 RPM पर कार्य करता है. यह ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर के साथ आता है और इसकी लिफ्टिंग क्षमता लगभग 1220 किलोग्राम है. यह हल्के कृषि कार्य जैसे जुताई, बुवाई, सिंचाई के लिए आदर्श है. इसकी डिजाइन सरल और टिकाऊ है, जिससे रखरखाव आसान होता है. भारतीय मार्केट में आयशर 242 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम की कीमत 4.05 लाख से 4.40 लाख रुपये के बीच रखी गई है.
लेखक: रवीना सिंह