ICAR-ISRI में "एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2025" का हुआ भव्य आयोजन, 500 से अधिक किसानों ने लिया हिस्सा Success Story: एग्रीप्रेन्योर डॉ. सुनीला की दूरदर्शी सोच से सैकड़ों किसानों को मिली नई पहचान, ड्रैगन फ्रूट की खेती से कमा रहे हैं शानदार मुनाफा! Success Story: इन 10 किसानों ने आधुनिक सोच और मेहनत से खेती व पशुपालन को बनाया करोड़ों की कमाई का जरिया – पढ़ें उनकी प्रेरणादायक कहानियां किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 9 May, 2025 4:00 PM IST
खेती के लिए 5 सबसे भरोसेमंद आयशर ट्रैक्टर्स (Pic Credit - Eicher Tractor)

Top 5 Eicher Tractor For Farming: भारत में खेती-किसानी का काम आज भी बड़ी संख्या में किसान परंपरागत तरीकों से कर रहे हैं, लेकिन आधुनिक यंत्रों और ट्रैक्टरों के उपयोग से अब खेती ज्यादा आसान और कम समय में होने लगी है. ट्रैक्टर खरीदते समय किसान अक्सर ऐसे ब्रांड की तलाश में रहते हैं, जो दमदार प्रदर्शन के साथ किफायती भी हो. ऐसे में Eicher Tractors किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है. आयशर ट्रैक्टर भारतीय किसानों के भरोसे का प्रतीक बन चुके हैं. यह ट्रैक्टर खेती की हर जरूरत जैसे जुताई, बुआई, ढुलाई, और सिंचाई में काम आते हैं.

अगर आप भी एक मजबूत और बजट फ्रेंडली ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए हम लाए हैं भारत के टॉप 5 आयशर ट्रैक्टरों की पूरी जानकारी.

1. आयशर 188 ट्रैक्टर (Eicher 188 Tractor)

अगर आप छोटे खेतों के लिए एक कॉम्पैक्ट, शक्तिशाली और किफायती ट्रैक्टर ढूंढ रहे हैं, तो आयशर 188 ट्रैक्टर (Eicher 188 Tractor) एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. इस ट्रैक्टर में 825 सीसी का 1-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 18 HP की शक्ति प्रदान करता है. इसके साथ ही इसमें 15 HP की पीटीओ पावर भी है, जो खेती के विभिन्न कार्यों को कुशलतापूर्वक पूरा करने में मदद करती है. इसकी वजन उठाने की क्षमता 700 किलोग्राम है, जिससे यह हल्के और मध्यम लोड को आसानी से उठा सकता है. आयशर 188 ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर वाला गियरबॉक्स है, जो संचालन को बेहद आसान बनाता है. इसके अलावा, इसमें ऑयल इमर्स्ड ब्रेक्स दिए गए हैं, जो ब्रेकिंग सिस्टम को सुरक्षित और टिकाऊ बनाते हैं. यह ट्रैक्टर 2WD ड्राइव में आता है और इसकी 3.20 लाख से 3.30 लाख रुपए (एक्स शोरूम) की कीमत रखी गई है. कंपनी इस ट्रैक्टर के साथ 1 साल की वारंटी भी देती है.

2. आयशर 242 ट्रैक्टर (Eicher 242 Tractor)

आयशर 242 ट्रैक्टर खासतौर पर उन किसानों के लिए उपयुक्त है जो मध्यम आकार की जमीन पर खेती करते हैं. इस ट्रैक्टर में 1557 सीसी का 1-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 25 HP की शक्ति प्रदान करता है. इसकी पीटीओ पावर 21.3 HP है, जिससे यह ट्रैक्टर कल्टीवेटर, रोटावेटर और सीड ड्रिल जैसे हल्के व मध्यम कृषि उपकरणों को सरलता से चला सकता है. इसकी 1220 किलोग्राम की वजन उठाने की क्षमता इसे ट्रॉली खींचने और फसल ढोने के कामों में भी उपयोगी बनाती है. ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है, जो मैकेनिकल स्टीयरिंग के साथ आता है. इसके अलावा ब्रेक्स के रूप में इसमें डिस्क या ऑयल इमर्स्ड ब्रेक्स का विकल्प मौजूद है, जो अच्छी ब्रेकिंग और सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. यह 2WD ट्रैक्टर में आता है और इसकी 4.05 लाख से 4.40 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 1 साल की वारंटी देती है.

3. आयशर 485 ट्रैक्टर (Eicher 485 Tractor)

आयशर 485 ट्रैक्टर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह खेती के साथ-साथ ट्रॉली खींचने जैसे भारी कामों में भी शानदार प्रदर्शन कर सके. यह ट्रैक्टर 2945 सीसी क्षमता वाले 3-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 45 HP की ताकत जनरेट करता है. इसके साथ ही इसमें 38.3 HP की पीटीओ पावर मिलती है, जिससे यह ट्रैक्टर खेती के सभी आधुनिक उपकरणों को आसानी से चला सकता है. इस ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1650 किलोग्राम है, जो इसे भारी भार उठाने और लंबी दूरी तक ट्रॉली खींचने के लिए सक्षम बनाती है. इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर वाले गियरबॉक्स के साथ ऑप्शनल मेकेनिकल या पावर स्टीयरिंग मिलती है, जो संचालन को सरल और आरामदायक बनाती है. वहीं, ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्राई डिस्क या ऑयल इमर्स्ड ब्रेक्स का विकल्प मिलता है. 2WD ड्राइव वाला यह ट्रैक्टर 6.50 लाख से 6.70 लाख रुपए (एक्स शोरूम) की कीमत में उपलब्ध है और कंपनी इस पर 2 साल की वारंटी देती है.

4. आयशर 557 प्राइमा जी3 ट्रैक्टर (Eicher 557 Prima G3 Tractor)

आयशर 557 प्राइमा जी3 ट्रैक्टर 3300 सीसी के 3-सिलेंडर वाले शक्तिशाली इंजन के साथ आता है, जो 50 हॉर्सपावर की ताकत देता है. इसकी 43 HP की पीटीओ पावर इसे विभिन्न कृषि उपकरणों जैसे रोटावेटर, कल्टीवेटर, थ्रेशर आदि चलाने में सक्षम बनाती है. इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 2100 किलोग्राम है, जिससे यह भारी लोड और ट्रॉली को भी आराम से खींच सकता है. इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर के साथ पावर स्टीयरिंग दी गई है, जो संचालन को सहज और सुविधाजनक बनाती है. मल्टी डिस्क ऑयल इमर्स्ड ब्रेक्स इसे उच्च सुरक्षा और ब्रेकिंग कंट्रोल प्रदान करते हैं. यह ट्रैक्टर 2WD ड्राइव के साथ आता है और इसकी कीमत 7.35 लाख से 7.70 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक है. कंपनी इस पर 2 साल की वारंटी देती है. स्टाइलिश डिजाइन, आरामदायक ड्राइविंग अनुभव और एडवांस टेक्नोलॉजी के कारण यह ट्रैक्टर बड़े किसानों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है.

5. आयशर 371 सुपर पावर ट्रैक्टर (Eicher 371 Super Power Tractor)

आयशर 371 सुपर पावर ट्रैक्टर किसानों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरता है. यह ट्रैक्टर 3500 सीसी के शक्तिशाली 3-सिलेंडर वाटर कूल्ड इंजन के साथ आता है, जो 37 हॉर्सपावर की दमदार ताकत प्रदान करता है. इसकी पीटीओ पावर 31 HP है, जिससे यह विभिन्न खेती उपकरणों को आसानी से चला सकता है. आयशर 371 सुपर पावर ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1200 किलोग्राम है, जो इसे हल्के से मध्यम भार उठाने के लिए उपयुक्त बनाती है. इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर के साथ ऑप्शनल पावर स्टीयरिंग मिलता है, जिससे चलाना आसान होता है. इसमें ऑयल इमर्स्ड ब्रेक्स दिए गए हैं, जो ब्रेकिंग सिस्टम को सुरक्षित और टिकाऊ बनाते हैं. यह ट्रैक्टर 2WD ड्राइव में आता है और इसकी कीमत 5.20 लाख से 5.50 लाख रुपए (एक्स शोरूम) के बीच है. कंपनी इस पर 2 साल की वारंटी देती है. मजबूत बॉडी, कम मेंटेनेंस और हर मौसम में बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण यह ट्रैक्टर किसानों की पहली पसंद बनता जा रहा है.

English Summary: top 5 eicher tractors for farming economical and powerful options for farmers
Published on: 09 May 2025, 04:09 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now