आधुनिक समय में तकनीक का उपयोग इतना ज्यादा आगे बढ़ गया है कि कृषि के कामों को भी आसान बना दिया है. इसी कृषि तकनीक में से एक कृषि यंत्र भी है. जी हां, आज के समय में बाजार में कई प्रकार के कृषि यंत्र मौजूद हैं, जो किसानों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं. यही नहीं अब ये उन्नत तकनीकें इतनी आगे बढ़ गई हैं कि कृषि यंत्र किट भी बनने लगे हैं.ऐसे में हम आपको इस लेख में ड्रिप सिंचाई किट के बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं.
ड्रिप सिंचाई क्या है?
जैसा की आपको पता होगा कि ड्रिप सिंचाई पौधों को पानी देने के लिए सबसे अच्छी तकनीकों में से एक है, क्योंकि ये पानी को पौधे के आधार पर धीरे-धीरे नीचे जाने की अनुमति देता है, जिससे पौधे तक आराम से पानी जाता है. साथ ही ये पौधो के पास ज्यादा पानी भरने से भी रोकता है.
ड्रिप सिंचाई किट क्या है?
ड्रिप सिंचाई की उन्नत तकनीक के मद्देनजर ही भारत समेत दुनियाभर की कई कंपनियां ड्रिप सिंचाई किट लेकर बाजार में उतरी है. यही वजह है कि बाजार में ऑनलाइन या ऑफलाइन अब ड्रिप सिंचाई किट काफी तेजी से बिक रहें हैं. ड्रिप सिंचाई किट में फील्ड इंस्टॉलेशन और संचालन के लिए सभी आवश्यक पार्ट मौजूद होते हैं. इस किट में किसानों को इलेक्ट्रॉनिक वॉटर टाइमर, फीडर लाइन पाइप, मेनलाइन कोन कनेक्टर, होल प्लग, मेनलाइन स्ट्रेट कनेक्टर, फ्लेक्सनेट पाइप, टैप एडाप्टर, होल्डिंग स्टिक, ड्रिप होल पंचर, ड्रिपलाइन, इंस्टॉलेशन मैन्युअल सहित कई और चीज़ें भी मिलती हैं.
ड्रिप सिंचाई किट का इस्तेमाल
ड्रिप सिंचाई किट का इस्तेमाल छोटे क्षेत्र की खेती या फिर घर की बागवानी के लिए किया जाता है.
ये ड्रिप सिंचाई किट आपकी खेतों या बागवानों में ना सिर्फ पानी देने का काम करता है बल्कि ये आपका समय भी संरक्षित करता है.
ये भी पढ़ें- जानिए किसानों को क्यों अपनाना चाहिए ड्रिप सिंचाई
इसका इस्तेमाल कर आप बिना खेतों में रहे या फिर बिना बगीचे में रहे अपने पौधों में पानी दे सकते हैं, क्योंकि बाजार में ऐसे कई सारे फुली ऑटोमेटिक ड्रिप सिंचाई किट उपलब्ध हैं, जिसमें आप टाइमर लगाकर अपनी आवश्यकता के मुताबिक, पानी का शेड्यूल सेट करके अपने पौधों में ड्रिप सिंचाई का काम कर सकते हैं.
जानिए, टॉप 5 ड्रिप सिंचाई किट के बारे में
CINAGRO ड्रिप सिंचाई किट
Cinagro आपके लिए बाजार में कई ड्रिप सिंचाई गार्डन वाटरिंग ड्रिप किट लेकर आता है, जिससे आप अपने पौधों में बेहद ही सरलता और आसानी से पानी देने का काम कर सकते हैं. यह ड्रिप सिंचाई किट उच्च गुणवत्ता वाले प्लास्टिक मटीरियल से बना होता है. Cinagro के बाजार में अलग-अलग कई ड्रिप सिंचाई किट मौजूद हैं, जिसमें 10 पौधों से लेकर 150 पौधों तक को पानी देने की क्षमता है. इससे बागवानी के दौरान पानी देने में लोगों को आसानी होती है.साथ ही ये पौधों की शुरुआती परिपक्वता को भी प्रोत्साहित करता है और खरपतवार विकास को हतोत्साहित करते हुए नष्ट कर देता है. इसे आप कहां से खरीद सकते हैं इसका हमने डायरेक्टर लिंक नीचे दे दिया है.
Elitech ड्रिप सिंचाई किट वाटर टाइमर के साथ (स्वचालित रूप से 32 पौधों को पानी देता है)
TrustBasket ड्रिप सिंचाई किट
TrustBasket भी बागवानी के शौकीन लोगों के लिए बाजार में कई प्रकार के ड्रिप इरिगेशन किट लेकर आता है. ये प्लास्टिक मटीरियल से बना होता है और साथ ही ये कई रंगों में आता है. इसके 50 पौधों को पानी देने वाले किट के टाइमर का आकार कुछ इस प्रकार है- आइटम का आकार LxWxH- 33 x 24 x 21 सेंटीमीटर. इस किट पैकेज में 4 mm फीडर लाइन पाइप - 15 मीटर 16 mm मुख्य सप्लाई लाइन पाइप - 15 मीटर ड्रिप एमिटर - मुख्य सप्लाई लाइन कनेक्टर के लिए 30 फीडर - 30 एमिटर स्टेक्स - 30 (मुख्य आपूर्ति लाइन में किसी भी अवांछित छेद को बंद करने के लिए) - 15 कोहनी कनेक्टर - 9 सीधे कनेक्टर एक टैप के साथ (विशेष लाइन पर आपूर्ति रोकें) - 9 स्ट्रेट कनेक्टर - 9 यूनिवर्सल वाटर टैप अडैप्टर - 1 एंड कैप- 3 ड्रिप होल पंच (मुख्य सप्लाई पाइप में छेद बनाने के लिए एक टूल) 1 ग्राफिकल इंस्टॉलेशन मैन्युअल - 1 फिचर्स शामिल हैं. इसे आप कहां से खरीद सकते हैं इसका हमने डायरेक्टर लिंक नीचे दे दिया है.
BHAGIRATH ड्रिप सिंचाई किट
BHAGIRATH भी बाजार में अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार के ड्रिप सिंचाई किट उपलब्ध कराता है. BHAGIRATH का दावा हैं कि उसका ड्रिप सिंचाई किट पानी को सीधे जड़ पर ध्यान केंद्रित करके पारंपरिक स्प्रिंकलर पर 70% तक कम करता है. इसके साथ ही 100% ब्रांड और नई हाई क्वालिटी के साथ आता है. इसका उपयोग छत, बालकनी, ग्राउंड गार्डन स्पेस आदि में पानी के पौधों के लिए किया जा सकता है. मुख्य आपूर्ति लाइन कनेक्टर्स के लिए इसमें फीडर भी दिया गया है. इसके साथ ही मुख्य आपूर्ति लाइन में किसी भी अवांछित छेद को बंद करने के लिए भी इसमें उपकरण मौजूद हैं.इसे आप कहां से खरीद सकते हैं इसका हमने डायरेक्टर लिंक नीचे दे दिया है.
Techhark ड्रिप सिंचाई किट
Techhark के ड्रिप सिंचाई किट होम गार्डन के लिए, पौधों के लिए सेल्फ-वाटरिंग स्पाइक, स्लो रिलीज़ कंट्रोल वाल्व स्विच ड्रिप सिंचाई प्रणाली के साथ स्वचालित प्लांट वाटर डिवाइस के साथ आता है. ध्यान दें कि ये प्लांट ऑटोमैटिक ड्रिप सिंचाई किट कैलिबर केवल 1.1 इंच की बोतलों में फिट बैठता है. इसे आप कहां से खरीद सकते हैं इसका हमने डायरेक्टर लिंक नीचे दे दिया है.
आज हमने इस लेख में किसानों को ड्रिप सिंचाई की उन्नत तकनीक की जानकारी प्रदान की है, जिसके जरिए किसान सिंचाई का कार्य बेहद आसानी से पूर्ण कर सकते हैं. इसके साथ ही ड्रिप सिंचाई किट को आसानी से खरीद सकते हैं. इसके साथ ही किसान भाई ऐसी तमाम जानकारी कृषि जागरण https://hindi.krishijagran.com/ की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.