Success Story: बीसीए की डिग्री लेकर शुरू किए मछली पालन, अब सालाना कमा रहे 20 लाख रुपये खुशखबरी! पीएम किसान की 18वीं किस्त हुई जारी, करोड़ों किसानों के खाते में पहुंचे पैसे धान के पुआल से होगा कई समस्याओं का समाधान, जानें इसका सर्वोत्तम प्रबंधन कैसे करें? केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक पपीता की फसल को बर्बाद कर सकता है यह खतरनाक रोग, जानें लक्षण और प्रबंधित का तरीका
Updated on: 4 June, 2024 6:26 PM IST
ये हैं 50 एचपी में आने वाले 3 सबसे दमदार ट्रैक्टर

Best Tractors Under 50 HP: भारत के ज्यादातर किसान खेती बाड़ी के लिए 50 हॉर्स पावर रेंज में आने वाले ट्रैक्टरों का ही इस्तेमाल करना पंसद करते हैं. 50 एचपी रेंज में आने वाले ट्रैक्टर खेती बाड़ी के सभी कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं और हैवी ड्यूटी ट्रैक्टरों के मुकाबले कम तेल की खपत करते हैं. 50 एचपी ट्रैक्टर लगभग सभी कृषि उपकरणों को संचालित कर सकते हैं. अगर आप भी खेती किसानी के लिए 50 हॉर्स पावर में आने वाला दमदार ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए भारत के 50 एचपी में आने वाले टॉप 3 ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में 50 एचपी पावर में आने वाले टॉप 5 ट्रैक्टर्स (Top 3 Tractors Under 50 HP) के फीचर्स और कीमत जानें.

1. महिंद्रा 585 डीआई एसपी प्लस ट्रैक्टर (Mahindra 585 DI SP Plus Tractor)

महिंद्रा 585 डीआई एसपी प्लस ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर वाला Extra Long Stroke (ELS) इंजन दिया गया है, जो 50 हॉर्स पावर के साथ 197 एनएम जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पवार 45 एचपी है और इसके इंजन से 2100 आरपीएम उत्पन्न होता है. महिंद्रा 585 डीआई एसपी प्लस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1800 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी ने इस अपने इस एसपी प्लस ट्रैक्टर में Dual Acting Power / Manual (Optional) स्टीयरिंग दिया है और इसमें 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. महिंद्रा का यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 14.9 x 28 / 13.6 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. भारत में महिंद्रा 585 डीआई एसपी प्लस ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 6.80 लाख से 7.10 लाख रुपये रखा गया है. कंपनी अपने इस एसपी प्लस ट्रैक्टर के साथ 6 साल की वारंटी देती है.

ये भी पढ़ें: 55 एचपी पावर में आधुनिक फीचर्स वाला दमदार ट्रैक्टर

2. स्वराज 744 एक्स टी ट्रैक्टर (Swaraj 744 XT Tractor)

स्वराज 744 एक्स टी ट्रैक्टर में 3478 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन आता है, जो 50 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 44 एचपी है और इसका इंजन 2000 आरपीएम जनरेट करता है. स्वराज 744 एक्स टी ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2000 किलोग्राम रखी गई है और कंपनी ने इस ट्रैक्टर को 2250 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है. स्वराज 744 एक्स टी ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है और इसमें 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. स्वराज का यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 6.0 X 16 / 7.50 X 16 फ्रंट टायर और 14.9 X 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. भारत में स्वराज 744 एक्स टी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.39 लाख से 7.95 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपने इस एक्स टी ट्रैक्टर के साथ 6 साल की वारंटी देती है.

3. मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावर-अप ट्रैक्टर (Massey Ferguson 7250 डीआई Power-Up Tractor)

मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप ट्रैक्टर में 2700 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन आता है, जो 50 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 44 एचपी है और इसके इंजन से 2100 आरपीएम जनरेट करता है. मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावर-अप ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1800 किलोग्राम रखी गई है और कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 1930 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Mechanical/Power स्टीयरिंग दिया है और इसमें 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. मैसी फर्ग्यूसन का यह ट्रैक्टर 2WD ड्राइव में आता है, इसमें आपको 6.00 X 16 / 7.5 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 X 28 / 14.9 X 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. भारत में मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावर-अप ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 7.20 लाख से 7.70 लाख रुपये रखा गया है. कंपनी अपने इस पावर-अप ट्रैक्टर के साथ 2 साल की वारंटी प्रदान करती है.

English Summary: top 3 most powerful tractors coming in 50 hp power
Published on: 04 June 2024, 06:29 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now