Top 3 Eicher Tractors For Farming: भारत में खेती-किसानी आज भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है, जहां लाखों किसान परंपरागत तरीकों से काम करते हैं. लेकिन आधुनिक तकनीक और मजबूत ट्रैक्टरों ने किसानों की मेहनत को काफी आसान और तेज कर दिया है. ऐसे में आयशर ट्रैक्टर अपनी मजबूती, टिकाऊपन और किफायती कीमतों के कारण किसानों के बीच बेहद लोकप्रिय हो चुके हैं. ये ट्रैक्टर न केवल जुताई और बुआई के काम आते हैं, बल्कि ढुलाई और सिंचाई जैसे कठिन कामों में भी जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हैं. यदि आप भी एक भरोसेमंद और बजट में फिट बैठने वाला ट्रैक्टर खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो कृषि जागरण के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं भारत के टॉप 3 आयशर ट्रैक्टर्स (Top 3 Eicher Tractors) की पूरी जानकारी.
1. आयशर 333 ट्रैक्टर (Eicher 333 Tractor)
आयशर 333 ट्रैक्टर में 2365 सीसी का 3-सिलेंडर SIMPSON, WATER COOLED इंजन दिया गया है, जो 36 हॉर्सपावर की पावर जनरेट करता है. इसका PTO पावर 28.1 HP है और इंजन 2000 RPM पर काम करता है. ट्रैक्टर में 45 लीटर का फ्यूल टैंक है, जिससे किसान लंबे समय तक बिना रुकावट खेती कर सकते हैं. इसकी लिफ्टिंग क्षमता 1650 किलोग्राम है, जो फसल की ढुलाई में मददगार होती है. इस ट्रैक्टर में मेकेनिकल स्टीयरिंग दिया गया है, जो उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आरामदायक चलाने में मदद करती है. इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर हैं. ट्रांसमिशन सिंगल/डुअल क्लच और सेंट्रल शिफ्ट, पार्शियल कॉन्स्टेंट मेश टाइप है. इसकी अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 27.65 किमी/घंटा है. ब्रेक्स ऑयल इमर्स्ड/ड्राय डिस्क टाइप हैं, जो फिसलन भरे रास्तों में भी अच्छी पकड़ देते हैं. भारत में आयशर 333 की एक्स-शोरूम कीमत 5.55 लाख से 6.06 लाख रुपए रखी गई है. कंपनी इस ट्रैक्टर पर 2 साल की वारंटी भी देती है.
2. आयशर 480 4WD ट्रैक्टर (Eicher 480 4WD Tractor)
आयशर 480 4WD ट्रैक्टर 2500 सीसी के 3-सिलेंडर Simpson Water Cooled इंजन से लैस है, जो 45 HP की ताकत देता है. इसकी पीटीओ पावर 38.25 HP है, जो इसे खेती के कई औजारों के साथ उपयोगी बनाती है. ट्रैक्टर में 1650 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता और 57 लीटर का फ्यूल टैंक है, जिससे यह लंबे समय तक बिना रुके काम कर सकता है. इस ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग, 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स, डुअल क्लच और Side Shift Partial Constant Mesh ट्रांसमिशन दिया गया है. इसकी अधिकतम गति 32.31 किमी/घंटा है. इसमें Live, Six Splined Shaft टाइप पीटीओ है, जो 540 RPM @ 1944 ERPM देता है. बेहतर ब्रेकिंग के लिए Multi Disc Oil Immersed Brakes दिए गए हैं. इसके टायर साइज – फ्रंट 8.3 x 20 और रियर 14.9 x 28 हैं. भारत में आयशर 480 4WD ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत 8.72 लाख से 8.73 लाख रुपए है. कंपनी अपने इस 45 एचपी ट्रैक्टर के साथ 2 साल की वारंटी देती है.
3. आयशर 557 प्राइमा जी3 ट्रैक्टर
आयशर 557 प्राइमा जी3 एक शक्तिशाली 50 एचपी ट्रैक्टर है, जिसमें 3300 सीसी का 3-सिलेंडर EICHER Water Cooled इंजन दिया गया है. यह ट्रैक्टर उच्च गुणवत्ता वाले एयर फिल्टर से लैस है, जो इंजन को धूल और गंदगी से सुरक्षित रखता है. इसकी PTO पावर 43 HP है, जिससे सभी प्रकार के कृषि उपकरण आसानी से चलाए जा सकते हैं. इसमें 65 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है, जिससे लंबे समय तक खेत में काम संभव होता है. इसकी लिफ्टिंग क्षमता 2100 किलोग्राम है और इसका वजन 2549 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग दिया है, जो खेतों व कच्चे रास्तों पर भी आरामदायक ड्राइविंग प्रदान करता है. यह ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स, सिंगल/डुअल क्लच और Side Shift Partial Synchromesh ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसकी अधिकतम स्पीड 30.51 किमी/घंटा है. इस ट्रैक्टर में मल्टी डिस्क ऑयल इमर्स्ड ब्रेक्स दिए है. यह ट्रैक्टर 2WD ऑप्शन के साथ आता है, इसमें 7.5 x 16 / 6.50 x 20 फ्रंट और 16.9 x 28 रियर टायर मिलते हैं. भारत में आयशर 557 प्राइमा जी3 ट्रैक्टर एक्स शोरूम कीमत 8.19 लाख से 9.13 लाख रुपए रखी गई है और कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 2 साल की वारंटी देती है.