Best Tractor For Farmers: ट्रैक्टर को किसान का सच्चा और सबसे मजबूत साथी माना जाता है. एक ट्रैक्टर के साथ खेती बाड़ी के कई जरूरी कामों को किसान आसानी से कर पाते हैं. ट्रैक्टर खेत की जुताई से लेकर फसल की ढुलाई करने तक के सभी कामों को कम समय और लागत में पूरा कर सकते हैं. देश के अधिकतर किसान खेती या बागवानी के ट्रैक्टर का ही उपयोग करते हैं, लेकिन ट्रैक्टर खरीदने से पहले कुछ बातों को आपको विशेष रूप से ख्याल रखना होता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, ट्रैक्टर खरीदने से पहले किन बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए?
किसान के ट्रैक्टर का महत्व
खेती-किसानी के कई छोटे बड़े कामों को करने के लिए ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है. ट्रैक्टर के साथ कृषि यंत्रों और उपकरणों को जोड़कर जुताई, बुवाई और कटाई तक के काम आसानी से किए जा सकते हैं. इसके बाद भी किसान के लिए ट्रैक्टर की जरूरत खत्म नहीं होती. कटाई करने के बाद किसान आसानी से फसल को मंडी पहुंचा सकते हैं और अतिरिक्त खर्च का बचाव कर सकते हैं. ट्रैक्टर के साथ खेती की लागत में कमी आती है, जिससे किसान की आय में वृद्धि होती है.
ये भी पढ़ें: बारिश में कैसे रखें ट्रैक्टर का ख्याल, यहां जानें 10 पॉइंट्स में पूरी बात!
बजट के अनुसार ट्रैक्टर का चयन
ट्रैक्टर खरीदने से पहले आपको अपना बजट बनाना चाहिए, जिससे आप ट्रैक्टर का चयन जल्दी कर सकते हैं. आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार ही उसी हॉर्स पावर वाले ट्रैक्टर का खरीदना चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में ट्रैक्टर की कीमत 3 लाख से लेकर 15 लाख रुपये तक है. आपको अपना बजट निर्धारित करना चाहिए और उसके बाद ही शोरूम विजिट करना चाहिए. यदि आपका बजट कम है और तो आप पैसों का इंतजाम करने के लिए लोन भी ले सकते हैं. कोई भी बैंक ट्रैक्टर खरीदने के लिए आपोको काफी आसानी से लोन उपलब्ध करवा देता है.
काम के अनुसार ही पंसद करें ट्रैक्टर
बजट निर्धारित करने के बाद सबसे जरूरी है कि आप अपने काम के अनुसार ट्रैक्टर का चयन करें. अपने काम की आवश्यकता के अनुसार ही एचपी देखकर ट्रैक्टर को पंसद करना चाहिए. इसे आप ऐसे समझ सकते हैं, यदि आपके पास कम जमानी है या फिर मेहनत का काम कम है, तो ऐसे में आप कम हॉर्स पावर वाले ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं. लेकिन यदि आपके पास खेती के लिए ज्यादा जमीन, ढुलाई के काम और बड़े रकबे में फसलों की बुवाई व कटाई करनी है, तो ऐसे में आपको अधिक एचपी पावर वाले ट्रैक्टर का ही चयन करना चाहिए. यदि आप छोटे कामों के लिए ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए 35 एचपी बेस्ट हो सकता है इस रेंज के ट्रैक्टरों कतो मिनी ट्रैक्टरों की श्रेणी में रखा गया है. लेकिन ये ट्रैक्टर छोटे होकर भी खेती के सभी कामों को काफी आसानी से कर पाते हैं.
इंजन की रखें जानकारी
मशीन कोई भी लेकिन उसका सबसे महत्वपूर्ण पार्ट इंजन को ही माना जाता है. एक ट्रैक्टर में उसका इंजन की निर्धारित करता है कि इसमें कितनी पावर होगी. ऐसे में किसी भी ट्रैक्टर का चयन करने से पहले आपको उसके इंजन की जानकारी होना बेहद जरूरी होता है. इसके अलावा आपको ट्रैक्टर के 2 व्हील ड्राइव या 4 व्हील ड्राइव और ट्रांसमिशन की भी जानकारी होनी चाहिए.
उपकरणों के अनुसार ट्रैक्टर का चयन
खेती में ट्रैक्टर महत्वपूर्ण कृषि मशीन की भूमिका निभाता है, क्योंकि इसके साथ जोड़कर कई कृषि यंत्र या उपकरण को चलाया जा सकता है. किसान खेती में आवश्यकता के अनुसार कई प्रकार के कृषि यंत्र जैसे- प्लाऊ, सीडर, बेलर, रोटावेटर और कल्टीवेटर इत्यादि को ट्रैक्टर के साथ जोड़कर उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको ट्रैक्टर का चयन करने से पहले विचार करना चाहिए की आप खेती के कामों में किन उपकरणों का उपयोग करते हैं. ऐसे में आपको खेती के कामों की लिस्ट तैयार कर लेनी चाहिए और उसके अनुसार ही ट्रैक्टर का चुनाव करना चाहिए.