खुशखबरी! इन किसानों को मिलेंगे 10,000 रुपए, जानें क्या है योजना और कैसे उठाएं लाभ Vermicompost Identification: वर्मी कम्पोस्ट असली है या नकली? जानिए परखने के आसान तरीके Ration Card: 30 अप्रैल से पहले नहीं किया यह काम, तो मिलना बंद हो जाएगा राशन Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन Digital India: लॉन्च हुआ फेस आईडी वाला Aadhaar App, अब नहीं देनी होगी कहीं आधार की फोटोकॉपी! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार!
Updated on: 2 July, 2023 4:10 PM IST
This best tractor made from junk

किसान भाइयों के लिए ट्रैक्टर किसी वरदान से कम नहीं है. यह खेत के छोटे व बड़े काम को सरलता से कम समय में पूरा करने में सक्षम है. लेकिन हमारे देश में ऐसे भी कुछ किसान हैं, जो अच्छी खेती करने के लिए पर्याप्त धन तक नहीं जुटा पाते हैं. वह खेती-किसानी (Farming) के लिए ट्रैक्टर कहां से खरीदेंगे.

ऐसे ही किसानों की मदद करने के लिए बिहार के पश्चिम चंपारण के नौतन ब्लॉक के धुसवां गांव में रहने वाले 28 वर्षीय किसान संजीत ने देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) से एक बेहतरीन ट्रैक्टर को बनाया है. जोकि किसानों की कई तरह की परेशानियों को मिनटों में दूर कर सकता है. अब आप सोच रहें होंगे की इसकी कीमत व लागत भी बाजार में मिलने वाले ट्रैक्टर की तरह ही होगी. लेकिन ऐसा नहीं है. यह ट्रैक्टर किसानों के बजट में है और साथ ही इसे चलाने के लिए आपको अधिक लागत लगाने की भी जरूरत नहीं है. दरअसल, यह ट्रैक्टर संजीत ने कबाड़ से तैयार किया है, जिसे चलाने के लिए डीजल-पेट्रोल और न ही बिजली लगती है. आपको बस यह साइकिल की तरह ही चलाना होता है.

कबाड़ से बने ट्रैक्टर का नाम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संजीत ने अपने इस कबाड़ से बने ट्रैक्टर का नाम HE ट्रैक्टर रखा है, जिसका अर्थ ह्यूमन एनर्जी ट्रैक्टर (Human Energy Tractor) होता है. मिली जानकारी के मुताबिक, अपने इस ट्रैक्टर को बनाने के लिए संजीत को करीब 1 महीना का समय लगा और अब वह इसे किसानों की मदद के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. संजीत के इस आविष्कार के लिए उन्हें अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

ह्यूमन एनर्जी ट्रैक्टर (Human Energy Tractor)

HE ट्रैक्टर के फीचर्स

  • किसान ने इसमें कई तरह के खास फीचर्स दिए हैं, जो इसे अच्छा ट्रैक्टर बनाते हैं.

  • इसमें एलईडी बल्बों के लिए 5000 एमएएच पावर की एक चार्जेबल बैटरी की सुविधा दी गई है.

  • इसके अलावा इसमें 4 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गियर भी है. जो इसे खेत के साथ-साथ सड़कों पर भी सरलता से चलाया जा सकता है.

  • इसे कुछ इस तरह से बनाया गया है कि यह ट्रैक्टर लगभग 600 किलोग्राम तक का वजन सरलता से उठा सकता है.

HE ट्रैक्टर की खासियत

  • इस ट्रैक्टर की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसे चलाने के लिए आपको पेट्रोल-डीजल या फिर बिजली की जरूरत नहीं होती है. इसके लिए आपको अपनी खुद की ताकत लगानी है, जैसे कि आप साइकिल चलाते समय लगाते हैं.

  • यह ट्रैक्टर करीब 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है.

  • यहHE ट्रैक्टर सरलता से खेत में 2.5 से 3 इंच गहराई तक मिट्टी की जुताई करने में सक्षम है.

English Summary: This tractor will run without petrol-diesel and electricity, know its specialty
Published on: 02 July 2023, 04:18 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now