फसल काटने के बाद किसान भाइयों के समक्ष सबसे बड़ी परेशानी पराली को लेकर होती है. इस समस्या से बचने के लिए ज्यादातर किसान अपने खेत में आग लगाकर पराली को खत्म करने के बारे में विचार करते हैं. देखा जाए तो अधिकतर किसान पराली को जलाना उचित समझते हैं.
लेकिन इससे पैदा होने वाला धुआ बेहद खतरनाक होता है. इसलिए देश में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए पराली जलाने की सख्त मनाही होती है. अगर आप भी पराली को लेकर परेशान रहते हैं, तो यह लेख आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
पराली को खेत से बिना निकाले करें गेहूं की बुवाई
आज के समय में कई कृषि कंपनी खेती-किसानी को आसान बनाने के लिए कई तरह की कृषि मशीनों का निर्माण करती रहती है, इन्हीं में से एक हैप्पी सीडर यंत्र है, जो किसान भाइयों के लिए बेहद लाभकारी है. इसकी मदद से खेत में सरलता से जुताई यानी जीरो टिलेज विधि से गेहूं की बुआई हो जाती है. इसकी सहायता से किसान धान की पराली को खेत से कहीं बाहर निकाले बिना ही गेहूं की अच्छे से बुआई कर सकते हैं. ऐसा करने से किसानों को फसल से डबल मुनाफा प्राप्त होगा.
ऐसे काम करता है हैप्पी सीडर मशीन
इस मशीन में आगे की तरफ रोटावेटर यूनिट दिया होता है, जो धान की पराली को मिट्टी में ही मिला देता है. ऐसा करने से खेत में ही क्यारियां बन जाती हैं.
इसमें दी गई जीरो टिलेज मशीन के कारण किसान खेत में बिना जुताई के गेहूं की बुआई को सरल बना सकते हैं.
इसमें किसानों की सुविधा के लिए दो बॉक्स भी दिए गए हैं, एक में खाद व दूसरे में बीज भरा जाता है.
इस मशीन को ट्रैक्टर के साथ सरलता से चलाया जा सकता है.
किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है हैप्पी सीडर मशीन
किसान इसकी मदद से एक दिन में लगभग 6-8 एकड़ खेत की बुआई कर सकता है.
इसे किसानों की जेब पर कम असर होता है. क्योंकि इसे सिंचाई की आवश्यकता बहुत कम होती है.
इस मशीन के द्वारा की गई बुआई से खेत में खरपतवार की समस्या होने की संभावना कम होती है.
इसकी मदद से खेत की मिट्टी की उर्वरक क्षमता बनी रहती है.
बाजार में हैप्पी सीडर मशीन की कीमत (happy seeder machine price in the market)
किसान भाइय़ों के लिए हैप्पी सीडर मशीन बेहद किफायती है. भारतीय बाजार में कई कंपनियों के मॉडल सरलता से मिल जाएंगे. बता दें कि हैप्पी सीडर मशीन की कीमत (happy seeder machine price) लगभग 50 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक होती है.