Tata Intra V30 Pickup: भारतीय कमर्शियल व्हीकल मार्केट में पिकअप की हमेशा ही डिमांड रहती है. कम खर्च में एक अच्छा प्रॉफिट देने वाला बिजनेस शुरू करने के लिए पिकअप काफी बेहतर विकल्प माना जाता है. देश में पिकअप का उपयोग डेयरी सेक्टर्स, कृषि, पोल्ट्री, ई-कॉमर्स, पार्सल/कूरियर, कंटेनर, खानपान और लॉजिस्टिक्स समेत कई क्षेत्रों में किया जा रहा है. यदि आप भी लेटेस्ट फीचर्स, अधिक पेलोड क्षमता और कम कीमत में आने वाला दमदार पिकअप खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए टाटा इंट्रा वी30 पिकअप काफी अच्छा विकल्प हो सकता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Tata Intra V30 Pickup की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
टाटा इंट्रा वी30 की विशेषताएं (Tata Intra V30 Specifications)
टाटा इंट्रा वी30 पिकअप में आपको 1496 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में 1.5L DI BS6 Phase 2 इंजन देखने को मिल जाता है, जो 70 एचपी पावर के साथ 140 NM टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के इस पिकअप की 80 KMPH हाई स्पीड रखी गई है. यह पिकअप 35 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है. इस टाटा पिकअप में आपको 14 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है. टाटा इंट्रा वी30 पिकअप की वजन उठाने की क्षमता 1300 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन यानी जीवीडब्ल्यू 2565 किलोग्राम है.
कंपनी ने अपने इस पिकअप को 4460 एमएम लंबाई, 1930 एमएम ऊंचाई और 1692 एमएम चौड़ाई के साथ 2450 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. इस टाटा पिकअप का ग्राउंड क्लीयरेंस 175 एमएम रखा गया है और इसका मिनिमम टर्निंग रेडियस 5250 एमएम है.
ये भी पढ़ें: भारतीय किसानों का सबसे पसंदीदा ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत
टाटा इंट्रा वी30 के फीचर्स (Tata Intra V30 Features)
टाटा इंट्रा वी30 पिकअप में Electric Power स्टीयरिंग दिया गया है. कंपनी का यह पिकअप GBS 65 ,5 Forward + 1 Reverse गियरबॉक्स के साथ आता है. इस टाटा पिकअप में Single Plate Dry Friction Diaphragm टाइप क्लच दिया गया है और इसमें Manual ट्रांसमिशन आता है. कंपनी का यह पिकअप Parking Brake के साथ Disc and Drum ब्रेक्स में आता है. टाटा के इस इंट्रा पिकअप को semi-elliptical 5-Leaf Springs फ्रंट सस्पेंशन और semi-elliptical 8-Leaf Springs रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है.
कंपनी का यह पिकअप आरामदायक केबिन के साथ आता है, जिसमें आपको ड्राइवर के अलावा 1 पैसेंजर के लिए सीट देखने को मिलती है. टाटा मोटर्स के इस पिकअप में 185 R14 LT फ्रंट और रियर टायर दिए गए है. कंपनी का यह पिकअप गियर शिफ्ट एडवाइजर और इको स्विच मोड के साथ आता है, जिससे माइलेज में वृद्धि होती है.
टाटा इंट्रा वी30 की कीमत (Tata Intra V30 Price)
भारत में टाटा इंट्रा वी30 पिकअप की एक्स शोरूम कीमत 8.11 लाख से 8.61 लाख रुपये रखी गई है. इस टाटा इंट्रा पिकअप का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस पिकअप के साथ 2 साल या 72,000 किलोमीटर की वारंटी देती है.