Millets for Diabetes: ये 5 मोटे अनाज खाएं, डायबिटीज हो जाएगी छूमंतर, पढ़ें 68 वर्षीय लता रामस्वामी की सफल कहानी Lobia ki Unnat Kheti: कृषि विभाग ने जारी की लोबिया की उन्नत खेती के लिए जरूरी सलाह, जानें किसान किन बातों का रखें ध्यान Watermelon Dishes: गर्मी में रोज-रोज तरबूज खाने से हो गए हैं बोर, तो तरबूज से बनें इन पकवानों का करें सेवन खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 14 December, 2023 5:40 PM IST
india first smart Swaraj Harvester 8200

Swaraj Harvester 8200: महिंद्रा एंड महिंद्रा के पहले कृषि मशीनरी प्लांट पीथमपुर (मध्य प्रदेश) में स्वराज 8200 स्मार्ट हार्वेस्टर के उत्पादन को बढ़ाया जा रहा है. बता दें, भारत में स्वदेशी रुप से निर्मित हुआ यह पहला स्मार्ट हार्वेस्टर है. महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के डिवीजन स्वराज ट्रैक्टर्स ने किसानों के लिए अभी हाल ही में इस स्मार्ट हार्वेस्टर को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे खरीफ सीजन में पेश किया है, जिससे धान और सोयाबीन जैसी फसलों की कटाई में उत्कृष्ट परिणाम देखने को मिले है. कंपनी को अपने इस नए स्मार्ट हार्वेस्टर की सफल शुरुआत के साथ उम्मीद है कि आगामी रबी फसल के सीजन में इस प्रोडक्ट की अच्छी मांग रहने वाली है.

कैरास वखारिया, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एंड बिजनेस हेड, फार्म मशीनरी, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने बताया कि, स्वराज 8200 स्मार्ट हार्वेस्टर के साथ किसान कटाई के कामों को आसान और कम लागत के साथ पूरा कर सकते हैं.

24x7 निगरानी रखने की सुविधा

कैरास वखारिया ने बताया कि 'स्वराज भारत में कटाई प्रौद्योगिकी में अग्रणी रहा है और यह नया 8200 स्मार्ट हार्वेस्टर टेक्नोलॉजी की दूनिया में इस विरासत को आगे बढ़ा रहा है. इंटेलिजेंट हार्वेस्टिंग सिस्टम के साथ कंपनी सर्विस और प्रोडक्ट सपोर्ट टीम के साथ हार्वेस्टर की परफॉर्मेंस और हेल्थ पर 24x7 निगरानी रखने की सुविधा देती है. उन्होंने बताया, आप कहीं भी रहकर अपने फोन पर इस स्मार्ट हार्वेस्टर के बारें में जान सकते हैं, जैसे फ्यूल, इसकी लोकेशन और अन्य जानकारी.

कैरास वखारिया, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एंड बिजनेस हेड, फार्म मशीनरी, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड

गिली फसल में भी चलेगा स्मार्ट हार्वेस्टर

कैरास वखारिया ने बताया कि स्वराज 8200 स्मार्ट हार्वेस्टर में बहुत ही फ्यूल एफिशीएंट इंजन दिया गया है, जो न्यू टेक्नोलॉजी पर आधारित है और इसकी मदद से लगभग साल की 90 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है. उन्होंने बताया, इस स्मार्ट हार्वेस्टर की स्पीड अन्य स्मार्ट हार्वेस्टर से अधिक है और इसके मेंटेनेंस पर अधिक खर्च नहीं आने वाला है. वखारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, किसान इस स्मार्ट हार्वेस्टर को गिली फसल में भी आसानी से चला सकते हैं. इस स्मार्ट हार्वेस्टर का इस्तेमाल आप रबी-खरीफ की फसल में कर सकते हैं, यानी गेहूं, धान, मक्का, सोयाबिन समेत कई फसलों की हार्वेस्टिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Cabbage Harvester: गोभी हार्वेस्टर के उपयोग और लाभ

स्वराज 8200 स्मार्ट हार्वेस्टर के बेहतरीन फीचर्स

  1. न्यू टेक्नोलॉजी के साथ कम समय में ज्यादा कटाई.
  2. स्वराज 8200 स्मार्ट हार्वेस्टर Krishi E -Smart kit एप्लीकेशन के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है.
  3. यह एप्लिकेशन सभी भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है.
  4. लाइव लोकेशन ट्रैकिंग- इससे मालिक को पता रहेगा हार्वेस्टर कहां काम कर रहा है.
  5. यदि आपके पास 1 से ज्यादा स्वराज 8200 स्मार्ट हार्वेस्टर है, तो भी आप एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए इन्हें ऑपरेट कर सकते हैं.
  6. टर्बोचार्ज्ड,इंटरकूल्ड TREM IV इंजन- कटाई की क्षमता बढ़ाने के साथ इसे पावरफुल बनाता है.
  7. मोबाइल अलर्ट सिस्टम- हार्वेस्टर की सर्विस कब होनी है, इंजन की परफॉर्मेंस कैसी है और इंजन में कोई दिक्कत होने पर मोबाइल पर अलर्ट देता है.
  8. स्वराज 8200 स्मार्ट हार्वेस्टर से आप लगभग 1 घंटे में 1.3 एकड़ तक फसल की कटाई कर सकते हैं.
  9. इस स्मार्ट हार्वेस्टर में आप 6 महीनें तक का डाटा देख सकते हैं, इसे कब और कहा कितना चलाया गया है.
  10. इसमें टिल्ट स्टेयरिंग दिया गया है और कंफर्टेबल फुट पेडल आते हैं.
  11. इसकी लो मेंटेनेंस के साथ किसानों को कटाई करने में ज्यादा फायदा होता है.
  12. परेशानी आने पर वीडियो कॉल के माध्यम से रिलेशनशिप मैनेजर से हाथों हाथ समाधान मिल जाता है.
  13. कंपनी अपने इस स्मार्ट हार्वेस्टर के साथ 2 साल तक की वारंटी दे रही है.

ऑन-फार्म सर्विस की सुविधा

बता दें, कंपनी अपने इस स्मार्ट हार्वेस्टर के साथ रिलेशनशिप मैनेजर और ऐप-आधारित वीडियो कॉलिंग के माध्यम से हेल्थ अलर्ट और व्यक्तिगत सहायता के साथ त्वरित ऑन-फार्म सर्विस की सुविधा भी दे रही है. भारत के हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में स्वराज 8200 स्मार्ट हार्वेस्टर का उपयोग किया जा रहा है. स्वराज के पूरे देश में फैले डीलर नेटवर्क के जरिए इस नए स्वराज 8200 स्मार्ट हार्वेस्टर को बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, देश में स्वराज के लगभग 100 से भी ज्यादा डीलर मौजूद है.

English Summary: Swaraj Harvester 8200 first smart harvester of India with 24 hour monitoring advance features
Published on: 14 December 2023, 05:41 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now