Swaraj 855 FE Tractor: खेतीबाड़ी में हमेशा ही ट्रैक्टर अहम भूमिका निभाते आए है, किसान एक ट्रैक्टर के साथ खेती के सभी कामों को काफी आसानी से पूरा कर सकते हैं. लेकिन एक अच्छा और मजबूत ट्रैक्टर का चुनाव करना किसानों के लिए मुश्किल होता है. भारतीय किसानों के स्वराज ट्रैक्टर काफी पॉपुलर है और इन्हें कंपनी किसानों की आवश्यकता के अनुसार ही निर्मित करती है. अगर आप भी खेती के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर काफी अच्छा खासा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2000 आरपीएम के साथ 55 एचपी पावर जनरेट करने वाले 3478 सीसी में आता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत.
स्वराज 855 एफई की विशेषताएं (Swaraj 855 FE Specifications)
स्वराज कंपनी के इस एफई ट्रैक्टर में आपको 3478 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 55 हॉर्स पावर के साथ 205 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर में आपको बेहतर क्वालिटी वाला एयर फिल्टर देखने को मिल जाता है, जो इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है. स्वराज के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 42.9 एचपी है और इसके इंजन से 2000 आरपीएम जनरेट उत्पन्न होता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 62 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है. स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 2000 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 2220 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 3575 एमएम लंबाई, 1845 एमएम चौड़ाई और 2295 एमएम ऊंचाई के साथ 2250 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें: खेती के लिए 44 एचपी में बाहुबली ट्रैक्टर, जो है सबसे बड़ा ऑलराउंडर
स्वराज 855 एफई के फीचर्स (Swaraj 855 FE Features)
स्वराज के इस FE ट्रैक्टर में आपको Power/Mechanical स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है. इस ट्रैक्टर में 8F + 2R Center Shift / 8F + 2R Side Shift / 12F + 3R Side Shift गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Single Clutch/ Dual Clutch/ Independent PTO टाइप क्लच और Sliding Mesh/PCM टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में Oil immersed ब्रेक्स दिए गए है, जो फिसलन भरी सतह पर भी टायरों पर मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की 3.1 से 30.9 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 2.6 से 12.9 kmph रिवर्स स्पीड रखी है. इस ट्रैक्टर में Multi Speed PTO / CRPTO पावर टेकऑफ आती है, जो 540/1000 आरपीएम उत्पन्न करती है. स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर 2WD में आता है, इसमें 152.40 mm x 406.40 mm (6.00 x 16) / 190.50 mm x 406.40 mm (7.50 x 16) फ्रंट टायर और 378.46 mm x 711.20 mm (14.9 x 28) / 429.26 mm x 711.20 mm (16.9 x 28) रियर टायर दिए गए है.
स्वराज 855 एफई की कीमत (Swaraj 855 FE Price)
भारतीय मार्केट में स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 8.37 लाख से 8.90 लाख रुपये रखा गया है. एफई सीरीज वाले इस ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. Swaraj कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 6 साल की वारंटी देती है.
स्वराज ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.