फसल के बचे अवशेषों को लेकर कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या करें और क्या नहीं STIHL कंपनी ने हरियाणा में कृषि जागरण की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' के साथ की साझेदारी कृषि लागत में कितनी बढ़ोतरी हुई है? सरल शब्दों में जानिए खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 18 December, 2023 6:21 PM IST
Swaraj 834 XM Tractor 35 HP पावर में बाहुबली ट्रैक्टर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Swaraj 834 XM Tractor: किसानों के लिए खेती में ट्रैक्टरों की अहम भूमिका होती है. ट्रैक्टर के साथ किसान खेती के कई बड़े कामों को आसानी से पूरा कर सकता है. भारतीय बाजार में वैसे तो कई ट्रैक्टर मौजूद है, लेकिन आज हम आपके लिए स्वराज 834 एक्सएम ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है. इसे कंपनी ने किसानों की आवश्यकता के अनुसार निर्मित किया है. अगर आप भी खेती के लिए शानदार ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए स्वराज 834 एक्सएम ट्रैक्टर बेहतर विकल्प हो सकता है.

इस ट्रैक्टर में 2592 सीसी कैपेसिटी वाला इंजन आता है, खेती के सभी कामों को आसान बनाता है. कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको स्वराज 834 एक्सएम ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

स्वराज 834 एक्सएम की विशेषताएं / Swaraj 834 XM Specifications

स्वराज 834 एक्सएम ट्रैक्टर में आपको 2592 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 35 HP पावर उत्पन्न करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 3 Stage Air Cleaning System With Cyclonic Pre-Cleaner टाइप एयर फिल्टर दिया गया है. इस स्वराज ट्रैक्टर के इंजन से 1800 आरपीएम जनरेट होता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 29 HP पावर है. कंपनी ने अपने इस स्वराज ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1000 किलोग्राम रखी है और इसका कुल वजन 1845 किलोग्राम है. इस ट्रैक्टर को 3475 MM लंबाई और 1705 MM चौड़ाई के साथ 1930 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. इस एक्सएम ट्रैक्टर में 60 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया गया है.

ये भी पढ़ें : खेती की लागत कम करेगा यह धरती मित्र सुपर सीडर, बढ़ाता है खेत की उर्वरा शक्ति, जानें इसकी कीमत

स्वराज 834 एक्सएम के फीचर्स / Swaraj 834 XM Features

स्वराज 834 एक्सएम ट्रैक्टर में आपको Power टाइप स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. इस स्वराज ट्रैक्टर में Single Dry Plate टाइप क्लच दिया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 12 V 88 AH बैटरी दी गई है. यह ट्रैक्टर 27.78 Kmph फॉरवर्ड स्पीड के साथ 10.52 Kmph रिवर्स स्पीड आती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Heavy duty self energizing for extra safety, water-sealed disk ब्रेक्स के साथ Parking ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं. यह ट्रैक्टर Multi Speed PTO पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 540 / 1000 आरपीएम जनरेट करता है. स्वराज का यह एक 2WD ड्राइव ट्रैक्टर है, और इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 / 13.6 x 28 रियर टायर दिए गए है.

स्वराज 834 एक्सएम की कीमत और वारंटी / Swaraj 834 XM Price And Warranty

भारत में स्वराज 834 एक्सएम ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 4.94 लाख से 5 लाख रुपये रखी है. इस 834 एक्सएम ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस स्वराज 834 एक्सएम ट्रैक्टर के साथ 2000 घंटे या 2 साल तक की वारंटी प्रदान करती है.

स्वराज ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: swaraj 834 xm tractor price ki kimat feature swaraj tractor in 35 hp power and 2592 cc capacity
Published on: 18 December 2023, 06:22 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now