Success Story: किसानों की किस्मत बदल देगा राजाराम त्रिपाठी का यह सफल मॉडल, कम लागत में होगी करोड़ों की आमदनी! Coffee Growing Tips: कॉफी का पौधा इस तरह से लगाएं, मिलेगी 50 सालों तक पैदावार इस योजना के तहत 25000 पशुओं का होगा बीमा कवर, प्रीमियम राशि 49 रुपये, यहां जानें पूरी डिटेल खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 27 November, 2023 4:22 PM IST
छोटे जोत के लिए बेहतरीन माइलेज वाला किफायती स्वराज ट्रैक्टर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खेती में किसानों के लिए सबसे अधिक काम में आने वाली मशीन ट्रैक्टर है. इनकी मदद से किसान खेती से संबंधित अनेकों कार्य को काफी आसानी से कर सकते हैं. फसल की बुवाई से लेकर फसल की कटाने तक में ट्रैक्टर का उपयोग किया जाता है. ट्रैक्टर में कई प्रकार के कृषि यंत्र व उपकरणों को भी जोड़ कर चलाया जा सकता है. हर किसान चाहता है कि उसके पास भी एक मजबूत और अच्छा ट्रैक्टर हो लेकिन इनकी कीमत अधिक होने से हर एक किसान इसे खरीद नहीं पाता है. किसानों की इसी समस्या को देखते हुए स्वराज कंपनी ने लघु व सीमांत किसानों के लिए बाजार में स्वराज 724 एक्सएम ट्रैक्टर को उतारा है.

स्वराज कंपनी का यह मिनी ट्रैक्टर एडवांस तकनीक और आकर्षक डिजाइन होने के साथ ही लंबे समय तक टिकाऊ भी हैं. इसकी कीमत बहुत ही किफायती रखी गई है जिसे हर कोई किसान आसानी से इस ट्रैक्टर को खरीद सकता है. आइये कृषि जागरण के इस पोस्ट में स्वराज 724 एक्सएम ट्रैक्टर की सभी खासियतें और कीमत जानें.

स्वराज 724 एक्सएम ट्रैक्टर की विशेषताएं

स्वाराज कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 1824 CC क्षमता वाला 2 सिलेंडर में Water Cooled With No Less Tank टाइप इंजन देखने को मिल जाता है, जो 25 हॉर्स पावर जनरेट करता है और इससे खेती के सभी कामो को आसानी से किया जा सकता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 3 - Stage Oil Bath Type एयर फिल्टर दिया गया है, जो इसके इंजन को अधिक गर्म होने के साथ साथ बाहरी धूल से भी बचा सकता है. इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 22 एचपी है, जिससे खेती में काम आने वाले उपकरणों को आसानी से संचालित किया जा सकता है. स्वराज कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 1000 किलोग्राम की लोड़िंग क्षमता मिल जाती है, जिससे आप एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं. इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1750 किलोग्राम है.

ये भी पढ़ें : 2800 सीसी और 37 एचपी में शक्तिशाली और लोकप्रिय ट्रैक्टर, जानें इसकी खासियतें

कंपनी के इस ट्रैक्टर को 3320 MM लंबाई और 1675 MM चौड़ाई के साथ 1935 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. इस स्वराज ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 375 MM रखा गया है. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 27.78 Kmph रखी गई है और यह 10.77 Kmph की रियर स्पीड के साथ आता है.

स्वराज 724 एक्सएम ट्रैक्टर के फीचर्स

कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में आपको Mechanical टाइप स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. इस स्वराज ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. स्वराज 724 एक्सएम ट्रैक्टर में Standard Dry Disc type / Oil Immersed Brake (Optional) टाइप ब्रेक्स देखने को मिल जाते है, फिसलन भरी सतह में भी इसके टायरों पर मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Heavy duty single dry plate type, 280 mm diameter क्लच आता है. स्वराज 724 एक्सएम ट्रैक्टर में Multi Speed टाइप की पावर टेकऑफ आता है, जो 540/ 1000 आरपीएम जनरेट करता है.

कंपनी का यह मिनी ट्रैक्टर 12 V 88 Ah बैटरी के साथ आता है. इस मिनी ट्रैक्टर में आपको 2WD यानी टू व्हील ड्राइव देखने को मिल जाता है. यह ट्रैक्टर 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 रियर टायर के साथ आता है. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में आपको एडजस्टेबल सीट देखने को मिल जाती है, जिसे आप अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते है.

स्वराज 724 एक्सएम ट्रैक्टर की कीमत और वारंटी

भारत में स्वराज 724 एक्सएम ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 3.74 लाख से 4 लाख रुपये रखी है. इसकी ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ टूल्स, बम्फर, बलास्ट वेट, टॉप लिंक, कैनोपी, ड्रॉबार और हिच को एसेसरीज के रुप में देती है. इस स्वराज कंपनी के मिनी ट्रैक्टर पर आपको 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी मिल जाती है.

English Summary: swaraj 724 xm tractor High tech mini tractor will now make the work of farmers easier know its Speciality
Published on: 27 November 2023, 04:23 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now