देश के अलग-अलग राज्यों में विभिन्न तरह की फसलों को किसानों के द्वारा उगाया जाता है. वहीं, खेती-किसानी को आसान बनाने के लिए कृषि उपकरणों की अहम भूमिका है. दरअसल, कृषि मशीनों के आ जाने से उन राज्यों में भी खेती करना आसान हो गया है, जहां की मिट्टी में काफी ज्यादा कंकड़-पत्थर पाए जाते हैं और जुताई के दौरान किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जैसे कि पहाड़ी क्षेत्रों के खेत की जुताई करने के लिए यहां के किसानों की अधिक लागत लगती है. ऐसे में आइए आज हम इन किसानों की परिस्थितयों को ध्यान में रखते हुए स्टोन पिकर मशीन/Stone Picker Machine की जानकारी लेकर आए हैं, जो किसानों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है. यह मशीन खेत में मौजूद छोटे व बड़े पत्थरों को एक ही बार में बाहर निकाल देती है. ताकि खेत की जुताई अच्छे तरीके से हो सके और साथ ही फसल का उत्पादन बढ़ सके.
बता दें कि स्टोन पिकर मशीन खेत के कई मुश्किल काम को आसान बनाती है. इससे किसानों के समय के साथ-साथ लागत में भी बचत होती है. तो आइए इस मशीन के बारे में विस्तार से जानते हैं-
स्टोन पिकर मशीन खेत में ऐसे करता है काम
स्टोन पिकर मशीन को खेत में चलाने के लिए किसान को ट्रैक्टर की आवश्यकता पड़ेगी. क्योंकि यह मशीन ट्रैक्टर के पीछे लगाकर चलाई जाती है. किसान इस मशीन से एक एकड़ खेत से करीब दो घंटे में ही सभी पत्थरों को बहार निकाल सकते हैं और साथ ही यह खेत की मिट्टी को अच्छे तरीके से साफ कर उसे खेती के लायक बना देता है. ताकि किसान अपने खेत की अच्छे से जुताई कर फसल की पैदावार अधिक प्राप्त कर सकें.
स्टोन पिकर मशीन के लाभ/ Benefits of Stone Picker Machine
-
पहाड़ी क्षेत्रों के खेत में जुताई के काम को आसान बनाना.
-
जुताई में कम समय और लागत भी कम लगना.
-
खेत में मौजूद लगभग हर एक तरह के पत्थरों को बाहर निकालना.
-
खेत की मिट्टी को सुरक्षित रखना, ताकि किसान फसल का उत्पादन बढ़ा सकें.
-
इस मशीन के इस्तेमाल से फसल में कीट व रोग लगने की संभावना कम होती है.
ये भी पढ़ें: अब काम होगा और भी आसान आलू, हल्दी और पत्थर को भी निकालेगी यह मशीन
स्टोन पिकर मशीन की कीमत/ Stone Picker Machine Price
स्टोन पिकर मशीन किसानों के लिए बेहद किफायती है. भारतीय बाजार में इस मशीन की कीमत लगभग चार लाख रुपये से शुरू है. इस मशीन को छोटे किसान बैंक से लोन की सुविधा प्राप्त करके भी सरलता से खरीद सकते हैं.