Sonalika WT 60 Tractor: भारतीय ट्रैक्टर इंडस्ट्री में सोनालिका कंपनी का काफी बड़ा नाम है. कंपनी खेती किसानी के लिए सस्ते और बेहतर परफॉर्मेंस वाले ट्रैक्टर निर्मित करने के लिए पहचानी जाती है. सोनालिका ट्रैक्टर फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित किए जाते हैं, जो कम से कम ईंधन खपत के साथ खेती के काम पूरा करते हैं. अगर आप भी खेती के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए सोनालिका WT 60 ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. सोनालिका का यह ट्रैक्टर 2200 आरपीएम के साथ 60 HP पावर जनरेट करने वाले पावरफुल इंजन में आता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Sonalika WT 60 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
सोनालिका WT 60 की विशेषताएं (Sonalika WT 60 Specifications)
सोनालिका WT 60 ट्रैक्टर में आपको 4 सिलेंडर वाला शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है, जो 60 HP पावर के साथ 230 NM टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Dry Type with Pre Cleaner एयर फिल्टर के साथ आता है. इस सोनालिका ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 51 HP है और इसके इंजन से 2200 RPM जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 62 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है. सोनालिका WT 60 ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 2500 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को काफी मजबूत व्हीलबेस में निर्मित किया है, जो भारी लोड के बाद भी ट्रैक्टर का बैलेंस बनाए रखता है.
ये भी पढ़ें : खेती होगी आसान जब किसान के साथ होगा बलवान, जाने इस 40 एचपी ट्रैक्टर के फीचर्स और कीमत
सोनालिका WT 60 के फीचर्स (Sonalika WT 60 Features)
सोनालिका WT 60 ट्रैक्टर में आपको power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कपंनी का यह ट्रैक्टर 12 Forward + 12 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस सोनालिका ट्रैक्टर में Double क्लच दिया गया है और इसमें Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन आता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Oil Immersed ब्रेक्स के साथ में आता है, जो फिसलन भरी सतह में भी टायरों पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं. सोनालिका WT 60 ट्रैक्टर 2WD ड्राइव में आता है, इसमें आपको 9.5 x 24 फ्रंट टायर और 16.9 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
सोनालिका WT 60 की कीमत (Sonalika WT 60 Price 2024)
भारत में सोनालिका WT 60 ट्रैक्टर की कीमत 8.85 लाख से 9.21 लाख रुपये रखी गई है. इस सोनालिका डब्ल्यूटी 60 ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस Sonalika WT 60 Tractor के साथ 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी देती है.
सोनालिका ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.