RFOI Awards 2024: नीतूबेन पटेल के सिर सजा 'रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड का ताज: कृषि उद्यमिता और प्राकृतिक खेती में अद्वितीय योगदान की मिली मान्यता RFOI Awards 2024: युवराज परिहार को MFOI अवार्ड्स 2024 में मिला ‘फ़र्स्ट रनर-अप रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया’ अवार्ड MFOI Award 2024: भारत के प्रगतिशील किसानों का भव्य सम्मान समारोह, कार्यक्रम में सैकड़ों कृषकों ने लिया भाग केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 13 November, 2024 4:49 PM IST
खेती के लिए 75 एचपी का महाबली ट्रैक्टर (Picture Credit - Sonalika)

Sonalika Tiger DI 75 4WD CRDS Tractor: किसान को खेती के कामों को करने के लिए कई तरह के कृषि यंत्रो और उपकरणों की आवश्यकता होता है, लेकिन इनमें सबसे खास मशीन ट्रैक्टर को माना जाता है. किसान एक ट्रैक्टर के साथ कम समय में खेती के सभी कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. यदि आप खेती के लिए पावरफुल हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए सोनालिका टाइगर डीआई 75 4डब्ल्यूडी सीआरडीएस ट्रैक्टर आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. इस सोनालिका ट्रैक्टर में 75 एचपी के साथ 2200 आरपीएम जनरेट करने वाला 4712 सीसी इंजन आता है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Sonalika Tiger DI 75 4WD CRDS Tractor की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानें.

Sonalika Tiger DI 75 4WD CRDS की स्पेसिफिकेशन्स

सोनालिका टाइगर डीआई 75 4डब्ल्यूडी सीआरडीएस ट्रैक्टर में 4712 सीसी क्षमता में 4 सिलेंडर के साथ 4Stroke, Naturally Aspirated, Water Cooled, Common Rail-Direction Injection, Diesel इंजन दिया गया है, जो 75 हॉर्स पावर और 290 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Dry/wet type एयर फिल्टर देखने को मिल जाता है, जो इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है. इस सोनालिका ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 65 एचपी है और इसके इंजन से 2200 आरपीएम उत्पन्न होता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 65 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है.

सोनालिका टाइगर डीआई 75 4डब्ल्यूडी सीआरडीएस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 2200 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं. कंपनी ने अपने इस 75 एचपी ट्रैक्टर को मजबूत व्हीलबेस के साथ निर्मित किया है, जो भारी वजन के बाद भी ट्रैक्टर का बैलेंस बनाए रखने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें: छोटे जोत के लिए शक्तिशाली पावर टिलर, जानिए फीचर्स, खासियत और कीमत!

Sonalika Tiger DI 75 4WD CRDS के फीचर्स

सोनालिका टाइगर डीआई 75 4डब्ल्यूडी सीआरडीएस ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों के अलावा उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. यह ट्रैक्टर 40 Kmph की फॉरवर्ड स्पीड के साथ आता है. इस सोनालिका ट्रैक्टर में Dual With IPTO क्लच और Synchromesh cum constant mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है.

कंपनी इस ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं, जो टायरों पर अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं. यह ट्रैक्टर Reverse PTO टाइप पावर टेकआफ में आता है, जो स्टैंडर्ड 540 आरपीएम आपीएम जनरेट करता है. सोनालिका टाइगर डीआई 75 ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव दिया गया है, जिससे इसके चारों टायरों को पूर्ण शक्ति प्राप्त होती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 11.2 X 24 फ्रंट टायर और 16.9 X 30 रियर टायर दिए गए है.

Sonalika Tiger DI 75 4WD CRDS का प्राइस और वारंटी

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में सोनालिका टाइगर डीआई 75 4डब्ल्यूडी सीआरडीएस ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 14.76 लाख से 15.46 लाख रुपये रखा गया है. इस सोनालिका ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. Sonalika कंपनी अपने इस हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी देती है.

सोनालिका ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: sonalika tiger di 75 4wd crds price features sonalika 75 hp tractor heavy duty
Published on: 13 November 2024, 04:54 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now