Top Wheat Varieties: गेहूं की अधिक उपज देने वाली टॉप 10 अगेती-पछेती किस्में और उत्पादन क्षमता खुशखबरी! MSP पर होगी अब मूंग और मूंगफली की खरीद, आज से शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया Black Wheat Farming: काले गेहूं की खेती से किसान कमा सकते हैं चार गुना अधिक मुनाफा, शुगर रोगियों के लिए भी फायदेमंद! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक शहरी मधुमक्खी पालन की ओर बढ़ रहा लोगों का रुझान, यहां जानें सब कुछ
Updated on: 15 October, 2024 5:40 PM IST
खेती के लिए 52 एचपी में सबसे एडवांस ट्रैक्टर (Picture Credit - Sonalika)

Sonalika Tiger DI 50 Tractor: खेती के लिए किसान को कई प्रकार के कृषि यंत्रों और उपकरणों की आवश्यकता होती है, लेकिन इनमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ट्रैक्टर की होती है. किसान एक छोटे ट्रैक्टर के साथ भी खेती के कई बड़े-बड़े काम कर पाते हैं. ट्रैक्टर के साथ कृषि उपकरणों को जोड़कर कम समय में खेत की जुताई से लेकर फसल की ढुलाई तक के कामों को किया जा सकता है. अगर आप भी खेती के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए सोनालिका टाइगर डीआई 50 ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 52 एचपी के साथ 2000 आरपीएम जनरेट करने वाला 3065 सीसी इंजन में आता है.

आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Sonalika Tiger DI 50 ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं?

Sonalika Tiger DI 50 की स्पेसिफिकेशन्स

सोनालिका टाइगर डीआई 50 ट्रैक्टर में 3065 CC क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Coolant Cooled इंजन दिया गया है, जो 52 हॉर्स पवार और 210 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इस सोनालिका ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर दिया गया है, जो खेतों में काम करते वक्त ट्रैक्टर को धूल मिट्टी से सूरक्षित रखता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 44 एचपी है और इसके इंजन से 2000 आरपीएम उत्पन्न होता है. सोनालिका टाइगर डीआई 50 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 2000 किलोग्राम रखी गई है और इसमें 1SA/1DA* टाइप थ्री पॉइंट लिकेंज दी गई है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 55 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है. इस टाइगर ट्रैक्टर की 39 kmph फॉरवर्ड स्पीड रखी गई है.

ये भी पढ़ें: जबरदस्त पावर के साथ बेस्ट माइलेज ट्रैक्टर, जो कम डीजल में करेगा ज्यादा काम!

Sonalika Tiger DI 50 के फीचर्स

सोनालिका टाइगर डीआई 50 ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों के साथ-साथ उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 8 forward + 2 Reverse/16 Forward + 4 Reverse/12 Forward + 3 Reverse/12 Forward + 12 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस सोनालिका 52 एचपी ट्रैक्टर में Single/Dual/Independent क्लच और Constant Mesh with Side Shifter टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. यह ट्रैक्टर Oil Immersed ब्रेक्स के साथ आता है, जो फिसलन भरी सतह में भी टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. इस ट्रैक्टर में Reverse PTO टाइप पावर टेकऑफ दी गई है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करती है. सोनालिका टाइगर डीआई 50 ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 7.50 x 16 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 / 16.9 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.

Sonalika Tiger DI 50 का प्राइस और वारंटी

भारतीय बाजार में सोनालिका टाइगर डीआई 50 ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 7.88 लाख से 8.29 लाख रुपये रखा गया है. इस टाइगर ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. Sonalika कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वांरटी देती है.

सोनालिका ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: sonalika tiger di 50 price features best 52 hp tractor with fuel efficient technology
Published on: 15 October 2024, 05:45 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now