Success Story: एवोकाडो की खेती से भोपाल का यह युवा किसान कमा रहा शानदार मुनाफा, सालाना आमदनी 1 करोड़ रुपये से अधिक! NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 20 December, 2023 3:52 PM IST

Sonalika Solis SV 26 Tractor: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहन धीरे धीरे सभी सेगमेंट में अपनी जगह बना रहे हैं. अब ट्रैक्टर कैटेगरी में भी बैटरी से चलने वाले ट्रैक्टर कई बड़ी कंपनियों ने लॉन्च कर दिए है. इन्हीं में से एक सोनालिका कंपनी ने भी अपना इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर मार्केट में पेश किया है. किसानों की आवश्यकता को देखते हुए सोनालिका सोलिस एसवी 26 ट्रैक्टर को निर्मित किया गया है. आपको बता दें, सोलिस ट्रैक्टर इंटरनैशनल ट्रैक्टर लिमिटेड का वैश्विक ट्रैक्टर ब्रांड है, जिसे भारत में सोनालिका ट्रैक्टर्स के नाम से भी जाना जाता है.

इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में आपको काफी बड़ी बैटरी और अधिक लोडिंग क्षमता देखने को मिल जाती है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में सोनालिका सोलिस एसवी 26 ट्रैक्टर की विशेषताएं और फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं.

सोनालिका सोलिस एसवी 26 की विशेषताएं / Sonalika Solis SV 26 Specifications

कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 326 AH बैटरी दी गई है, जो 17 किलोवाट की पावर के साथ आती है. इसमें शक्तिशाली मोटर आती है, जो इसे खेती के सभी कामों को करने के लिए पर्याप्त बनाती है. इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को सिगंल चार्ज में लगभग 7 से 8 घंटे तक काम में लिया जा सकता है. कंपनी के इस एसवी सीरीज वाले ट्रैक्टर में आपको Redail Agri, Agri, Turf, Industrial और Galaxy टाइप टायर देखने को मिल जाते हैं. इस सोलिस ट्रैक्टर की मोटर से 2100 आरपीएम उत्पन्न होता है.

कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का काफी आकर्षक लुक रखा है, इसके फ्रंट में आपको 4 एलईडी लैंप देखने को मिल जाते हैं, और इसके रियर में भी LED लैंप आते है. इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर से आप 750 किलोग्राम तक वजन उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : 40 HP पावर में महाबली ट्रैक्टर, जो देता है कम माइलेज में शानदार परफॉर्मेंस

सोनालिका सोलिस एसवी 26 के फीचर्स / Sonalika Solis SV 26 Features

इस सोनालिका ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. इसमें आपको Direct ड्राइव टाइप ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है, जिससे आप इसे बिना किसी गियरबॉक्स के आगे या पिछे चला सकते हैं. इस ट्रैक्टर को आप फास्ट चार्जर के साथ 3.5 घंटे में चार्ज कर सकते हैं, जबकि इसे नॉमर्ल चार्जर के साथ 7 से 8 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. इस ट्रैक्टर में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आता है. यह ट्रैक्टर Cruise कंट्रोल और PTO कंट्रोल के साथ आपको देखने को मिल जाता है.

सोनालिका सोलिस एसवी 26 की कीमत / Sonalika Solis SV 26 Price

सोनालिका कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को अभी भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया है. कंपनी द्वारा इस ट्रैक्टर को लॉन्च करते ही आप सबसे पहले इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की कीमत कृषि जागरण की वेबसाइट पर देख सकते हैं. भारत में सोलिस कंपनी के ट्रैक्टरों की कीमत 4.70 लाख से 9.49 लाख रुपये के बीच है. सोलिस कंपनी के मार्केट में लगभग 30 से ज्यादा मॉडल्स मौजूद है.

सोनालिका ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: Sonalika Solis SV 26 Tractor price advance features specifications solis tractor without gear tractor with cruise control
Published on: 20 December 2023, 03:53 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now