Sonalika Sikander DI 35 Tractor खेती के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्रो और उपकरणों की आवश्यकता होती है, लेकिन इनमें सबसे महत्वपूर्ण ट्रैक्टर को माना जाता है. ट्रैक्टर के साथ कम समय में खेती के सभी कामों को पूरा किया जा सकता है. अगर आप भी खेती या अन्य कामों के लिए कोई शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए सोनालिका सिकंदर डीआई 35 ट्रैक्टर अच्छा विकल्प हो सकता है. इस ट्रैक्टर में आपको 39 HP पावर वाला पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है, जो इसे खेती के लिए पर्याप्त बनाता है.
आइये कृषि जागरण की इस पोस्ट में सोनालिका सिकंदर डीआई 35 ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.
सोनालिका सिकंदर डीआई 35 की विशेषताएं / Sonalika Sikander DI 35 Specifications
सोनालिका सिकंदर ट्रैक्टर में 2780 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 39 HP पावर उत्पन्न करता है. इस सिकंदर ट्रैक्टर में Wet Type एयर फिल्टर दिया गया है. इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 33 HP पावर है. यह सिंकदर ट्रैक्टर 1800 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता के साथ आता है. इसमें 55 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. सोनालिका कंपनी के इस ट्रैक्टर को 1970 MM व्हीलबेस के साथ निर्मित किया गया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 31.68 Kmph रखी है.
ये भी पढ़ें: कम ईंधन खपत वाला 39 HP में शक्तिशाली महिंद्रा ट्रैक्टर, जानिए इसके फीचर्स और कीमत
सोनालिका सिकंदर डीआई 35 के फीचर्स / Sonalika Sikander DI 35 Features
सोनालिका सिकंदर डीआई 35 ट्रैक्टर में आपको Mechanical/Power (optional) स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. यह सोनालिका ट्रैक्टर 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इसमें Single / Dual (Optional) टाइप क्लच दिया गया है और यह ट्रैक्टर Constant Mesh Side Gear टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में Dry Disc/Oil immersed Brakes (Optional) ब्रेक्स दिए गए है. यह सिकंदर ट्रैक्टर 2WD यानी टू व्हील ड्राइव में आता है. इसमें आपको 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 रियर टायर मिल जाते हैं.
सोनालिका सिकंदर डीआई 35 की कीमत / Sonalika Sikander DI 35 Price
भारत में सोनालिका सिकंदर डीआई 35 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.80 लाख से 6.22 लाख रुपये रखी गई है. इस सिकंदर ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत अलग अलग राज्यों में वहां पर लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है.
सोनालिका ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.