न्यूजीलैंड ने भारत को दिया झटका, बासमती चावल के लिए ‘ट्रेडमार्क प्रमाणन’ आवेदन को किया खारिज ट्रैक्टर चलाते वक्त भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां, भुगतना पड़ सकता है भारी जुर्माना Banana Farming: केले की खेती में अपनाएं ये विधि आय होगी दोगुनी, मिलेगा बेहतरीन उत्पादन Vermicompost: केंचुआ खाद कृषि भूमि के लिए है वरदान, यहां जानें इससे जुड़ी सभी जानकारी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Home Gardening: घर के गमले में पत्ता गोभी उगाना है बेहद आसान, जानें पूरा प्रोसेस Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Black Pepper Farming: किसानों के लिए ‘काला सोना’ है काली मिर्च, यहां जानें कैसे होती है यह लाभकारी खेती
Updated on: 27 May, 2024 5:50 PM IST
खेती के लिए 42 एचपी में बेस्ट ट्रैक्टर (Picture Credit - Sonalika)

SONALIKA RX 740 Tractor: खेतीबाड़ी के लगभग सभी काम करने के लिए किसान को ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है. किसान एक ट्रैक्टर के साथ खेती के कई बड़े और कठिन कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. ट्रैक्टर के साथ खेती में लागत और समय दोनों की बचत की जा सकती है. यदि आप भी खेती के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए सोनालिका आरएक्स 740 ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी वाले इंजन के साथ आता है, जो कम तेल में खेती के ज्यादा काम कर सकता है. इस सोनालिका ट्रैक्टर में 1800 आरपीएम के साथ 42 HP पावर जनरेट करने वाला 2891 सीसी इंजन दिया गया है.

कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको SONALIKA RX 740 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

सोनालिका आरएक्स 740 की विशेषताएं (Sonalika RX 740 Specifications)

सोनालिका आरएक्स 740 ट्रैक्टर में आपको 2891 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में 4 Stroke, Direct Injection, Water Cooled, Diesel इंजन देखने को मिल जाता है, जो 42 एचपी पावर के साथ 197 NM टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry टाइप एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है. इस सोनालिका ट्रैक्टर के इंजन से 1800 आरपीएम उत्पन्न होता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 55 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया है. सोनालिका आरएक्स 740 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 2200 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक ढुलाई कर सकते हैं. कंपनी ने अपने इस आरएक्स सीरीज वाले ट्रैक्टर को 2100 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है.

ये भी पढ़ें: 75 एचपी में खेती के लिए सबसे ताकतवर ट्रैक्टर, जो आता है 6 साल की वांरटी के साथ

सोनालिका आरएक्स 740 के फीचर्स (Sonalika RX 740 Features)

सोनालिका आरएक्स 740 ट्रैक्टर में आपको Mechanical/Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों और उबड़-खाबड़ वाले रास्ते पर भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. यह सोनालिका ट्रैक्टर Single/ Independent क्लच में आता है और इसमें Constantmesh with Side Shift टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स दिए है, जो टायरों पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं. यह ट्रैक्टर 2.69 से 33.45 kmph की फॉरवर्ड स्पीड के साथ आता है. सोनालिका आरएक्स 740 ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव आता है, जिससे इसके चारों टायरों को पूर्ण शक्ति मिलती है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 203.2mm - 457.2mm (8.0 - 18) फ्रंट टायर और 345.4mm - 711.2mm (13.6 - 28) रियर टायर दिए है.

सोनालिका आरएक्स 740 की कीमत (Sonalika RX 740 Price)

भारत में सोनालिका आरएक्स 740 ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 7.50 लाख से 7.89 लाख रुपये रखा गया है. इस सोनालिका आरएक्स 740 ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है.

सोनालिका ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: sonalika rx 740 price features sonalika 42 hp tractor sabse zyada taqat aur raftaar
Published on: 27 May 2024, 05:54 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now