SOLIS S90 4WD Tractor: खेतीबाड़ी में कई प्रकार के कृषि यंत्रों या उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है, इनमें सबसे महत्वपूर्ण मशीन ट्रैक्टर को माना जाता है. किसान एक ट्रैक्टर के साथ खेती के कई कठिन कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. भारत के किसानो के बीच सॉलिस ट्रैक्टर्स अपनी दमदार परफॉर्मंस और लेटेस्ट फीचर्स के लिए पहचाने जाते हैं. यदि आप भी खेती के लिए हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए सॉलिस एस90 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. यह ट्रैक्टर 2200 आरपीएम के साथ 90 एचपी पावर जनरेट करने वाले शक्तिशाली इंजन में आता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको SOLIS S90 4WD Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
सॉलिस एस90 4डब्ल्यूडी की विशेषताएं (SOLIS S90 4WD Specifications)
सॉलिस एस90 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में आपको 4 सिलेंडर में Japanese Technology वाला शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है, जो 90 हॉर्स पावर के साथ 375 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह ट्रैक्टर Dual Stage Dry Type एयर फिल्टर के साथ आता है, जो इंजन को धूल और मिट्टी से सुरक्षित रखता है. इस सॉलिस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 77 एचपी है और इसके इंजन से 2200 RPM उत्पन्न होता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 110 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है. सॉलिस एस90 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 3000 / 3500 किलोग्राम रखी गई है और यह Cat 2 Implements थ्री पॉइंट लिकेंज आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 4070 किलोग्राम है और इसे 2350 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें: 5 साल की वारंटी में 24 एचपी का दमदार ट्रैक्टर, जो है बागवानी का एक्सपर्ट
सॉलिस एस90 4डब्ल्यूडी के फीचर्स (SOLIS S90 4WD Features)
सॉलिस एस90 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों में आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है. इस ट्रैक्टर में 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 12" Double टाइप क्लच दिया है और इसकी अधिकतम स्पीड 40 kmph रखी गई है. सॉलिस कंपनी का यह ट्रैक्टर AC केबिन में आता है, जिससे किसान खेती के कामों को आराम के साथ पूरा कर पाते हैं.
सॉलिस एस90 4डब्ल्यूडी ब्रेक्स और टायर (SOLIS S90 4WD Brakes And Tyre)
यह ट्रैक्टर Multi Disc Outboard Oil Immersed ब्रेक्स के साथ आता है, जो टायरों पर अपनी अच्छी ग्रिप बनाए रखते हैं. सॉलिस एस90 ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव में आता है, जिससे इसके चारों टायरों को पूर्ण शक्ति प्राप्त होती है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 12.4 X 24 फ्रंट टायर और 18.4 X 30 रियर टायर में आता है, जो काफी ज्यादा मजबूत है और सभी प्रकार की खेती के लिए उपयुक्त होते हैं.