Solis 4515 E Tractor: खेतीबाड़ी करने के लिए किसान को कई प्रकार के कृषि उपकरणों की आवश्यकता होती है, इनमें ट्रैक्टर को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. किसान एक ट्रैक्टर के साथ भी खेती के कई बड़े कामों को पूरा कर सकते हैं. अगर आप भी एक किसान है और खेती के लिए बेहतर परफॉर्मेंस वाला ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए सॉलिस 4515 ई ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 1900 आरपीएम के साथ 48 HP पावर जनरेट करने वाले 3054 सीसी इंजन के साथ आता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Solis 4515 E Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
सॉलिस 4515 ई की विशेषताएं (Solis 4515 E Specifications)
सॉलिस कंपनी का यह E सीरीज वाले ट्रैक्टर में आपको 3054 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 48 HP पावर और 205 NM टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर दिए गए है. इस सॉलिस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 43.45 HP है और इसका इंजन आरपीएम 1900 है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 55 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. सॉलिस 4515 ई ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2000 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 2060 किलोग्राम है. इस सॉलिस ट्रैक्टर को 3590 MM लंबाई और 1800-1830 MM चौड़ाई के साथ 2090 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें : खेती के लिए 50 HP में परफेक्ट ट्रैक्टर, जो कर दे जिंदगी का हर बोझ हल्का!
सॉलिस 4515 ई के फीचर्स (Solis 4515 E Features)
इस ई सीरीज वाले सॉलिस ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 10 Forward + 5 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस सॉलिस ट्रैक्टर में Single/Dual टाइप क्लच दिया गया है और इसमें Constant Mesh ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Multi Disc Outboard Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए है. सॉलिस का यह ट्रैक्टर Reverse PTO पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करता है. सॉलिस 4515 ई ट्रैक्टर एक 2 WD ड्राइव ट्रैक्टर है, इसमें आपको 6.5 X 16/6.0 X 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 / 14.9 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
सॉलिस 4515 ई की कीमत (Solis 4515 E Price 2024)
भारत में Solis कंपनी ने अपने इस सॉलिस 4515 ई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.90 लाख से 7.40 लाख रुपये रखी है. इस सॉलिस 4515 ई ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस Solis 4515 E Tractor के साथ 5000 घंटे या 5 साल तक की वारंटी प्रदान करती है.
सॉलिस ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.