Success Story: नौकरी छोड़कर कमाल सबा ने शुरू किया मछली पालन, आज 2 हेक्टेयर में सालाना कमा रहे हैं लाखों! केले के पौधे को तेज धूप से बचाने के 15 सरल तरीके, जानें पूरी विधि Mushroom Farming: मशरूम की खेती पर मिल रही 10 लाख रुपये की सब्सिडी, जल्द करें आवेदन केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Banana leaves: केले के पत्तों से भी होगी अब मोटी कमाई, लंबे समय तक ऐसे रखें सुरक्षित!
Updated on: 12 June, 2024 6:31 PM IST
40 एचपी रेंज में लेटेस्ट फीचर्स वाला बेहतरीन ट्रैक्टर (Picture Credit - Solis Yanmar)

SOLIS 4015 E Tractor: भारतीय ट्रैक्टर उद्योग में एक बड़ा नाम सॉलिस का भी है. कंपनी के ट्रैक्टर पावरफुल इंजन के साथ-साथ लेटेस्ट फीचर्स में आते हैं. सॉलिस ट्रैक्टर्स किसानों के बीच अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए काफी लोकप्रिय है. अगर आप भी खेती के लिए दमदार ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए सॉलिस 4015 ई ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 1800 आरपीएम के साथ 41 हॉर्स पावर जनरेट करने वाले शक्तिशाली इंजन में आता है.

आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में SOLIS 4015 E Tractor की विशेषताएं और फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं.

सॉलिस 4015 ई की विशेषताएं (SOLIS 4015 E Specifications)

सॉलिस 4015 ई ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर में Japanese Technology वाला E3 इंजन देखने को मिल जाता है, जो 41 एचपी पावर के साथ 182 NM टॉर्क जनरेट करता है. यह ट्रैक्टर Dry एयर फिल्टर के साथ आता है, जो इंजन को धूल-मिट्टी से सुरक्षित रखता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर मैक्स पीटीओ पावर 38.3 एचपी है और इसके इंजन से 1800 आरपीएम उत्पन्न होता है. यह ट्रैक्टर 55 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है. सॉलिस 4015 ई ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 2000 किलोग्राम रखी गई है और इसमें Cat 2 Implement टाइप थ्री पॉइंट लिंकेज आती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2030 किलोग्राम है और इसे 2080 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.

ये भी पढ़ें: खेती के लिए 45 एचपी रेंज में सबसे ताकतवर ट्रैक्टर

सॉलिस 4015 ई के फीचर्स (SOLIS 4015 E Features)

सॉलिस 4015 ई ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों में भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 10 Forward + 5 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. यह ट्रैक्टर Single क्लच के साथ आता है और इसमें Constant Mesh ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की 35.12 kmph फॉरवर्ड स्पीड रखी है. सॉलिस के इस ट्रैक्टर में Multi Disc Outboard Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए है, जो  टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. सॉलिस 4015 ई ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव आता है, इसमें आपको 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.

सॉलिस 4015 ई की वांरटी (SOLIS 4015 E Warranty)

भारत में सॉलिस 4015 ई ट्रैक्टर के साथ कंपनी 5 साल की वांरटी देती है. जिससे यह किसानों के लिए एक 40 एचपी रेंज में भरोसेमंद ट्रैक्टर बनता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर आपको 4 व्हील ड्राइव में भी देखने को मिल जाता है.

सॉलिस ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: solis 4015 e features best 40 hp tractor with latest features
Published on: 12 June 2024, 06:36 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now