SOLIS 6524S Tractor: खेती में कई प्रकार के कृषि यंत्रों या उपकरणों का उपयोग किया जाता है, इनमें सबसे महत्वपूर्ण ट्रैक्टर को माना जाता है. किसान ट्रैक्टर के साथ खेतीबाड़ी के कई कठिन कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. भारतीय किसानों के बीच सॉलिस ट्रैक्टर्स अपने बेहतरीन फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाते हैं. अगर आप भी खेती के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए सॉलिस 6524 एस ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. इस सॉलिस ट्रैक्टर में 2000 आरपीएम के साथ 65 एचपी पावर जनरेट करने वाला 4710 सीसी इंजन देखने को मिल जाता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में SOLIS 6524S Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
सॉलिस 6524एस की विशेषताएं (SOLIS 6524S Specifications)
सॉलिस 6524एस ट्रैक्टर में आपको 4710 सीसी कैपेसिटी वाला 4 सिलेंडर में Japanese Technology वाला पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 65 एचपी पावर के साथ 278 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर में Dry टाइप एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन को धूल और मिट्टी से सुरक्षित रखने का काम करता है. सॉलिस के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 59.8 एचपी है और इसका इंजन 2000 आरपीएम उत्पन्न करता है. यह ट्रैक्टर 65 लीटर कैपेसिटी वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है. सॉलिस 6524एस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2500 किलोग्राम रखी गई है और इसमें Cat 2 Implements टाइप थ्री पॉइंट लिकेंज आती है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को काफी मजबूत व्हीलबेस के साथ निर्मित किया है.
ये भी पढ़ें: 60 एचपी पावर में 5 साल की वांरटी के साथ, जानिए फीचर्स और कीमत
सॉलिस 6524एस के फीचर्स (SOLIS 6524S Features)
सॉलिस 6524एस ट्रैक्टर में आपको पावर स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों में भी आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. यह ट्रैक्टर Dual क्लच में आता है और इसमें Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Multi Disc Outboard OIB ब्रेक्स दिए है, जो टायरों पर अपनी अच्छी खासी पकड़ बनाए रखते हैं. यह ट्रैक्टर IPTO + Reverse PTO के साथ आता है, जो 540 आरपीएम जनरेट करती है. सॉलिस 6524एस ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव दिया गया है, जिससे इसके चारों टायरों को पूर्ण शक्ति प्राप्त होती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 11.2X 24 फ्रंट टायर और 16.9 X 30 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
सॉलिस 6524एस की कीमत (SOLIS 6524S Price)
भारत में सॉलिस 6524एस ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 10.50 लाख से 11.42 लाख रुपये रखी गई है. इस सॉलिस 6524एस ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी के इस SOLIS 6524S 4WD Tractor के साथ 5 साल की वांरटी आती है.
सॉलिस ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.