आज के समय में किसान व आम नागरिक दोनों ही नई-नई तकनीकों को अपनाकर अपना जीवन बदल रहा है. देखा जाए तो किसान भाइयों में आधुनिक तकनीकों का प्रयोग खेती-बाड़ी (Agriculture) में सबसे अधिक देखा गया है. वैज्ञानिकों ने किसानों की मेहनत व समय को बचाने के लिए कई तरह के बेहतरीन उपकरणों को बनाया है, जो कि किसानों के लिए बेहद ही किफायती होते हैं.
खेत जुताई की छोटी मशीन
जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि खेत से अच्छी फसल प्राप्त करने के लिए जुताई का कार्य बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. इसके लिए किसान बाजार में ट्रैक्टर व अन्य कई जुताई वाले बड़े उपकरणों को खरीदती हैं. लेकिन हमारे देश में ज्यादा किसान आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. वह इन बड़े कृषि उपकरणों (farm equipment) को खरीदने में असमर्थ होते हैं. इसी के चलते बाजार में आधुनिक व नई तकनीक के छोटे कृषि उपकरण भी मौजूद है. इन्हीं छोटी कृषि मशीनों में से एक खेत जुताई करने की छोटी मशीन भी है. जिस किसानों के द्वारा अधिक अपनाया जा रहा है. दरअसल, इस मशीन का नाम मिनी पावर टिलर है. यह मशीन खेत के उस स्थान पर भी पहुंचकर अपना काम करती हैं, जहां पर ट्रैक्टर का पहुंच पाना मुश्किल होता है. यह कम समय में अपना अच्छा प्रदर्शन देती है.
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय बाजार में खेत जुताई की छोटी मशीन (Mini Farm Tillage Machine) यानी की मिनी पावर टिलर कई तरह के मॉडल में मिलते हैं. जोकि 2 HP से लेकर 9 HP तक की श्रेणी में आते हैं. इन सभी मशीनों को खेत की जुताई (Plowing field) करने वाली सबसे छोटी मशीन के नाम से भी जाना जाता हैं.
मशीन की खासियत
यह मशीन खेती व बागवानी से जुड़े कई तरह के कार्यों को सरलता से कर सकती हैं. यह मशीन खेत में पडलिंग, जुताई, रोपाई और साथ ही कीटनाशकों का भी सही तरीके से छिड़काव करती हैं. इसके अलावा इस मशीन से किसान निराई-गुड़ाई, फसल की ढुलाई आदि कार्यों को किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: पावर टिलर और रोटावेटर की खरीद पर मिल रहा अनुदान, आप भी उठाएं लाभ
मशीन की कीमत
भारतीय बाजार में इस मशीन की कीमत किसानों के लिए बेहद किफायती है. मिली जानकारी के मुताबिक, बाजार में मिनी पावर टिलर की कीमत लगभग 50 हजार रुपए तक हैं और वहीं कुछ कंपनियों के मिनी जुताई मशीन 2 लाख रुपए तक भी आते हैं.