किसान भाइयों जमाना बहुत तेजी के साथ बदलाव की ओर अग्रसर है, और इस बदलाव के साथ सभी लोग कुछ ना कुछ नया करने की सोचते है और उसे करते है. जैसे आपने ट्रैक्टर से बीजाई करते हुए तो बहुत लोगों को देखा होगा, लेकिन क्या आपको पता है अभी भी कई लोग है जो बैलों से ही खेती करते हैं. इसमें किसान हांथों से बीज पूरे खेत में छिटिक देते है, यही सबसे प्रमुख कारण है कि फसल उत्पादन सही नहीं हो पाता.
इन्ही कारणों से आज कई सारी बीज कम्पनिया है जो किसान भाइयों के लिए ऐसी कई मशीने बनती है जो बीजों का छिड़काव करती है, और ये मशीने ज्यादा मंहगी न होने के कारण किसानों की जेब पे ज्यादा असर नहीं पड़ता है.
“ओम एग्रो वर्ल्ड” ये एक ऐसी कम्पनी है, जो ट्रैक्टर से बिजाई का यन्त्र बनती है लेकिन यह इसके साथ हांथ से भी चलने वाली बिजाई मशीन बनाती है.
एक बार में 4 किलो तक बीज डाला जा सकता है इस मशीन में. यह मशीन 1 कतार में बिजाई करती है. मशीन का वजन लगभग 12 किलो होता है. यह नरम और सख्त दोनों प्रकार की मिट्टी पर आसानी से चलती है इसके हेंडल की ऊंचाई किसान अपने हिसाब से ऊपर नीचे कर सकता है. इस मशीन की कीमत 5142 रुपये है.
अगर आप इस मशीन की कीमत और दूसरी कोई जानकारी के बारे में जानना चाहते है तो निचे दिए हुए नंबर पर कांटेक्ट करें फ़ोन – +91 804296 4004,+91 98815 10419