PM Kisan Update: 4 राज्यों के किसानों को मिली 21वीं किस्त, जानें बाकी किसानों को कब तक मिलेगा लाभ? Weather Update: यूपी, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए अपने यहां का पूरा मौसम अपडेट Sankalp Retail: देशभर में कृषि-इनपुट खुदरा व्यापार को बदलना और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 16 April, 2024 12:06 PM IST
एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन

खेती के कामों को करने के लिए किसान को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, जिसमें समय और खर्च दोनों ही काफी बर्बाद होता है. भारत में खेती के लिए आधुनिक उपकरणों का अपयोग बढ़ने से किसानों के लिए खेती करनी काफी सरल हो गई है. लेकिन आज भी कई किसानों के लिए खेत की सिंचाई करना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. खेत की सिंचाई करने के लिए किसानों को मजदूर और मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है. किसनों की इस मुश्किल को आसान बनाने के लिए रांची की बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने एक मशीन का निर्माण किया है, जिसकी मदद से किसान एक जगह पर खड़े रहते हुए भी पांच एकड़ खेत की सिंचाई कर सकते हैं.

5 एकड़ खेत की सिंचाई हुई आसानी

बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने वाटर स्प्रिंकलर मशीन का निर्माण किया है, जिसकी मदद से किसान मात्र 1 घंटे में एक जगह पर खड़े होकर 5 एकड़ खेत की आसानी से सिंचाई कर सकते हैं. इस मशीन के साथ किसानों के लिए खेतों की सिंचाई काफी आसान हो जाएगी और इससे खेती में आने वाली लागत में भी कमी देखने को मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें: 3 लाख की रेंज में सबसे पावरफुल मिनी ट्रैक्टर, छोटे किसानों का मजबूत साथी

1 लीटर डीजल में 1 घंटा सिंचाई

यूनिवर्सिटी ने इस मशीन में कंप्रेसर मोटर लगाई है, जिससे 125 हॉर्स पावर उत्पन्न होती है. इस मशीन में एक टंकी दी गई है, जिसमें 20 लीटर तक पानी भरा जा सकता है. इस मशीन का इंजन डीजल से चलता है और इसके साथ किसान 1 लीटर डीजल में 1 घंटे तक आसानी से सिंचाई कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने इस मशीन में 100 फीट लंबा पाइप दिया है और इसके अंतिम छोर पर स्प्रिंकल मशीन है. जिससे पानी एक साथ एक ही जगह नहीं नहीं गिरता है और पानी बारिश की तरह बूंद-बूंद होकर एक समान खेत में जाता है. जिससे पानी की बर्बादी नहीं होती और खेतों की सिंचाई अच्छे से हो जाती है.

200 मीटर तक पहुंचेगा पानी

इस मशीने से पानी एक पाइप के जरिए काफी अच्छे प्रेशर के साथ निकलता है, जिससे किसान एक जगह खड़े होकर भी आसानी से 200 मीटर तक पानी को पहुंचा सकते हैं, लंबा पाइप होने से आप पीछे होकर भी पानी को खेत में आसानी से पहुंचा सकते हैं. इसकी अधिक हॉर्स पावर होने से पानी तेज गति से खेतों तक पहुंचता है.

वाटर स्प्रिंकलर मशीन की कीमत

बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने वाटर स्प्रिंकलर मशीन की कीमत 01 लाख रुपये रखी है, छोटे किसानों के लिए इतना पैसा एक दम से लगाना मुश्किल हो सकता है लेकिन 5-6 किसान इस मशीन को एक साथ मिलकर भी खरीद सकते हैं. किसान इस मशीन को खरीदने के लिए बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को ऑर्डर दे सकते हैं.

English Summary: ranchi birsa agricultural university machine irrigation of 5 acres of field in 1 hour
Published on: 16 April 2024, 12:11 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now