खुशखबरी! 85 लाख किसानों के खातों में ट्रांसफर हुए 1704.94 करोड़ रुपए, ऐसे चेक करें अपना नाम Animal Vaccination: बकरियों और मेमनों के लिए वरदान है PPR टीकाकरण अभियान! जानें लाभ फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 3 May, 2025 12:32 PM IST
खेती के लिए 50 एचपी रेंज में सबसे दमदार ट्रैक्टर (Pic Credit - Preet)

Preet 955 4WD Tractor: खेती-किसानी की दुनिया में ट्रैक्टर एक ऐसा साथी बन चुका है, जो किसानों के हर छोटे-बड़े काम को आसान बना देता है. चाहे खेत की जुताई हो, बीज बोना हो या फिर फसल की कटाई, ट्रैक्टर के बिना यह सभी काम अधूरे हैं. अगर आप भी एक दमदार और भरोसेमंद ट्रैक्टर की तलाश में हैं, तो Preet 955 4WD आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है.

आइए कृषि जागरण के इस आर्टिकल में प्रीत 955 4WD ट्रैक्टर की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत!

प्रीत 955 4WD की ताकत और तकनीक

प्रीत कंपनी का यह मॉडल खासतौर पर उन किसानों के लिए तैयार किया गया है, जो खेती के साथ-साथ व्यावसायिक कामों में भी ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते हैं. यह ट्रैक्टर 50 हॉर्सपावर की जबरदस्त ताकत के साथ आता है, जो कि 3066 सीसी क्षमता वाले इंजन से निकलती है. इसमें 3 सिलेंडर वाला Vertical Inline, Four Stroke DI, Water Cooled इंजन लगाया गया है, जो 2200 आरपीएम की स्पीड जनरेट करता है.

इंजन को खेत की धूल और मिट्टी से सुरक्षित रखने के लिए इसमें Dry With Clogging Sensor टाइप एयर फिल्टर दिया गया है. इसके साथ ही ट्रैक्टर में 43 एचपी की पीटीओ पावर भी है, जो खेती के औजारों को चलाने के लिए पर्याप्त मानी जाती है.

फ्यूल टैंक और लोड लिफ्टिंग कैपेसिटी

इस ट्रैक्टर में 67 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है, जो लंबे समय तक काम करने की क्षमता देता है. वहीं इसकी 1800 किलोग्राम की लोड लिफ्टिंग क्षमता इसे खेती के भारी कामों के लिए आदर्श बनाती है. ट्रैक्टर में TPL Category I – II थ्री पॉइंट लिंकेज सिस्टम भी दिया गया है. कुल वजन की बात करें तो यह 2330 किलोग्राम का है और इसका व्हीलबेस 2100 MM है, जिससे यह संतुलित और मजबूत बना रहता है.

आधुनिक फीचर्स से लैस

प्रीत 955 4WD ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग की सुविधा दी गई है, जिससे उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी ट्रैक्टर आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है. इसका गियर सिस्टम 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर के कॉम्बिनेशन में आता है. इसमें Heavy Duty Dry Type Dual Clutch और Combination of constant mesh and sliding mesh ट्रांसमिशन दिया गया है. इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 2.67 से 33.89 किलोमीटर प्रति घंटा और रिवर्स स्पीड 3.74 से 12.27 किलोमीटर प्रति घंटा है. साथ ही इसमें Multi Plate Oil Immersed Brakes दिए गए हैं, जो ब्रेकिंग सिस्टम को सुरक्षित और असरदार बनाते हैं.

टायर और ड्राइविंग सिस्टम

प्रीत 955 ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव सिस्टम मौजूद है, जिससे चारों पहियों को समान शक्ति मिलती है. यह ट्रैक्टर 8.00 X 18 साइज के फ्रंट टायर और 14.9 X 28 साइज के रियर टायर के साथ आता है, जो खेतों में बेहतरीन पकड़ बनाए रखते हैं.

कीमत और उपलब्धता

भारत में इस दमदार ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत 7.60 लाख रुपये से शुरू होकर 8.10 लाख रुपये तक जाती है. हालांकि, ऑन-रोड कीमत राज्य अनुसार RTO और रोड टैक्स के हिसाब से थोड़ी भिन्न हो सकती है.

English Summary: preet 955 4WD price features 50 hp damdar tractor for farmers
Published on: 03 May 2025, 12:40 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now