Kisan Credit Card: किसानों को अब KCC से मिलेगा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें कैसे उठाएं लाभ? Farmers News: किसानों की फसल आगलगी से नष्ट होने पर मिलेगी प्रति हेक्टेयर 17,000 रुपये की आर्थिक सहायता! Loan Scheme: युवाओं को बिना ब्याज मिल रहा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 19 February, 2024 2:09 PM IST
Preet 8049 Tractor price 2024

Preet 8049 Tractor: प्रीत कंपनी किसानों के लिए पावरफुल ट्रैक्टर निर्मित करती आई है. कंपनी के ट्रैक्टर खेती बाड़ी समेत व्यावसायिक कामों को भी काफी आसानी से पूरा कर सकते हैं. इन्हें शक्तिशाली और कम ईंधन खपत करने वाले दमदार इंजन के साथ निर्मित किया जाता है. यदि आप भी खेती के लिए एक शानदार ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए प्रीत 8049 ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2200 RPM के साथ 80 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाले 4087 सीसी इंजन में आता है.

कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Preet 8049 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

प्रीत 8049 ट्रैक्टर की विशेषताएं (Preet 8049 Tractor Specifications)

प्रीत 8049 ट्रैक्टर में आपको 4087 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 80 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Dry Type एयर फिल्टर के साथ आता है, जो इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है. इस प्रीत 80 एचपी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 69 HP है और इसके इंजन से 2200 RPM जनरेट होता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 67 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. कंपनी ने अपने प्रीत 8049 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2400/3000 किलोग्राम रखी है और इसका कुल वजन 2200 किलोग्राम है.

ये भी पढ़ें : 25 एचपी श्रेणी में सबसे अच्छा माइलेज ट्रैक्टर, जो है साइज में छोटा, काम में बड़ा

प्रीत 8049 ट्रैक्टर के फीचर्स (Preet 8049 Tractor Features)

प्रीत कंपनी का यह ट्रैक्टर Power स्टीयरिंग के साथ आता है, जो खेत और उबड़-खाबड़ वाले रास्तों पर भी आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 12 Forward + 12 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस प्रीत ट्रैक्टर में Heavy Duty, Dry Type Dual टाइप क्लच आता है और इसमें Synchromesh ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की 1.60 - 32.70 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 1.34 - 27.43 kmph रिवर्स स्पीड रखी है. प्रीत 8049 ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 7.50 X 16 फ्रंट टायर और 16.9 X 30 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. कंपनी का यह ट्रैक्टर Dual Speed Live PTO, 6 Splines टाइप पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 540 & 1000 आरपीएम जनरेट करता है.

प्रीत 8049 ट्रैक्टर की कीमत (Preet 8049 Tractor Price)

भारत में प्रीत 8049 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 12.75 लाख* से 13.50 लाख* रुपये रखी गई है. प्रीत 8049 ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है.

प्रीत ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: Preet 8049 Tractor 80 HP Preet becomes victory for farmers know the price and features powerful tractor
Published on: 19 February 2024, 02:12 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now