Powertrac Euro G28 Tractor: खेतीबाड़ी के कामों में किसानों के लिए ट्रैक्टर सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ट्रैक्टर के साथ किसान खेती के कई बड़े कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. पॉवरट्रैक कंपनी किसानों के लिए अच्छी परफॉर्मेंस देने वाले ट्रैक्टर का निर्माण करने के लिए पहचानी जाती है. पॉवरट्रैक ट्रैक्टर को फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी में निर्मित किया जाता है, जिससे खेती के कामों को कम तेल खपत के साथ पूरा किया जा सकता है. यदि आप भी खेती के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए पॉवरट्रैक यूरो जी28 ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस पॉवरट्रैक ट्रैक्टर में 2800 आरपीएम के साथ 28.5 एचपी पावर जनरेट करने वाला 1318 सीसी इंजन देखने को मिल जाता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Powertrac Euro G28 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
पॉवरट्रैक यूरो जी28 की विशेषताएं (Powertrac Euro G28 Specifications)
पॉवरट्रैक यूरो जी28 ट्रैक्टर में 1318 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन दिया गया है, जो 28.5 एचपी पावर के साथ 80.5 NM टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Dry Type एयर फिल्टर के साथ आता है, जो इंजन को धूल-मिट्टी से सुरक्षित रखता है. इस पॉवरट्रैक ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 22 एचपी है और इसके इंजन से 2800 आरपीएम उत्पन्न होता है. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में 24 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. पॉवरट्रैक यूरो जी28 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 750 किलोग्राम रखी गई है और इसमें 2 Lever, Automatic depth & draft Control थ्री पॉइंट लिंकेज दी गई है. कंपनी के इस स्मॉल ट्रैक्टर का कुल वजन 990 किलोग्राम है. इस पॉवरट्रैक ट्रैक्टर को 1550 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 310 MM रखा गया है.
ये भी पढ़ें: ये हैं भारत का सबसे एडवांस रोटावेटर, जो होता है मोबाइल से ऑपरेट
पॉवरट्रैक यूरो जी28 के फीचर्स (Powertrac Euro G28 Features)
पॉवरट्रैक यूरो जी28 ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो उबड़-खाबड रास्तों में भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. इस पॉवरट्रैक मिनी ट्रैक्टर में 9 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. कंपनी का यह मिनी ट्रैक्टर Single टाइप क्लच में आता है और इसमें Fully Constant Mesh ट्रांसमिशन दिया गया है. इस पॉवरट्रैक मिनी ट्रैक्टर की 25.5 kmph फॉरवर्ड स्पीड रखी गई है. कंपनी ने अपने इस मिनी ट्रैक्टर में Multi plate oil immersed Disc ब्रेक्स दिए है, जो टायरों पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं. पॉवरट्रैक यूरो जी28 ट्रैक्टर में फोर व्हील ड्राइव आता है, इसमें आपको 6.00 X 12/ 5.0 x 12 फ्रंट टायर और 8.3 x 20 / 8.0 x 18 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
पॉवरट्रैक यूरो जी28 की कीमत (Powertrac Euro G28 Price)
भारत में पॉवरट्रैक यूरो जी28 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.45 लाख से 5.65 लाख रुपये रखी गई है. इस यूरो जी28 मिनी ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस पॉवरट्रैक ट्रैक्टर के साथ 3 साल की वारंटी देती है.
पॉवरट्रैक ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें