Farm Machinery Scheme: इन 8 कृषि यंत्रों पर मिलेगा 50% अनुदान, किसान 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन Weather Update: देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का खतरा, IMD ने 8 मई तक जारी किया ‘येलो अलर्ट’ Paddy Varieties: भारत ने विकसित की विश्व की पहली दो जीनोम-संपादित चावल की किस्में; 130 दिनों में होंगी तैयार, उपज में होगा 30.4% तक इजाफा! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 5 May, 2025 2:34 PM IST
छोटे किसानों के लिए 28 एचपी में सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर (Picture Credit - Powertrac - Escorts Kubota)

Powertrac Euro G28 Tractor: खेती-किसानी के कामों में ट्रैक्टर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, खासकर तब जब किसानों को समय पर फसल की बुवाई, जुताई और अन्य कृषि कार्य पूरे करने होते हैं. ऐसे में एक ऐसा ट्रैक्टर जिसकी परफॉर्मेंस जबरदस्त हो, साथ ही जो बजट के भीतर भी फिट बैठे, वो हर किसान की पहली पसंद बन जाता है. इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए पॉवरट्रैक कंपनी ने बाजार में अपना दमदार मिनी ट्रैक्टर पॉवरट्रैक यूरो G28 लॉन्च किया है, जो कम जगह वाले खेतों और छोटे किसानों के लिए एक बेहतरीन समाधान साबित हो रहा है.

दमदार इंजन और बेहतर परफॉर्मेंस

पॉवरट्रैक यूरो G28 एक मिनी ट्रैक्टर है, लेकिन इसकी ताकत किसी बड़े ट्रैक्टर से कम नहीं है. इसमें 1318 सीसी क्षमता वाला 3-सिलेंडर वाला वाटर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 28.5 हॉर्सपावर की जबरदस्त ताकत और 80.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 2800 आरपीएम पर कार्य करता है, जिससे यह ट्रैक्टर खेतों में लगातार और मजबूत प्रदर्शन देता है. यह खासतौर पर उन किसानों के लिए आदर्श है, जिनके पास सीमित भूमि है लेकिन वे आधुनिक कृषि उपकरणों की मदद से ज्यादा उत्पादन चाहते हैं.

फ्यूल एफिशिएंसी और लोडिंग कैपेसिटी

पॉवरट्रैक ट्रैक्टर में 24 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता दी गई है, जो लंबे समय तक बिना रुके काम करने में सक्षम बनाती है. इसके साथ ही, यह ट्रैक्टर 750 किलोग्राम तक का भार उठाने की क्षमता रखता है, जिससे इसमें खेती के कई भारी कार्य जैसे हल चलाना, ट्रॉली खींचना आदि आसानी से किए जा सकते हैं.

सुरक्षा और सुविधा के फीचर्स

पॉवरट्रैक यूरो G28 में ड्राय टाइप एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन को धूल और मिट्टी से सुरक्षित रखता है. इसके अलावा, इस ट्रैक्टर में मल्टी-प्लेट ऑयल इमर्स्ड डिस्क ब्रेक्स लगाए गए हैं, जो ब्रेकिंग सिस्टम को और भी सुरक्षित और मजबूत बनाते हैं. पावर स्टीयरिंग की सुविधा के साथ ट्रैक्टर को उबड़-खाबड़ खेतों में भी आसानी से चलाया जा सकता है.

डिजाइन और आयाम

इस ट्रैक्टर का कुल वजन 990 किलोग्राम है और व्हीलबेस 1550 एमएम का है. साथ ही, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 310 एमएम है, जो ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर बेहतर संचालन में मदद करता है. फ्रंट टायर 6.00 X 12 या 5.0 X 12 और रियर टायर 8.3 X 20 या 8.0 X 18 साइज में आते हैं, जो खेत में बेहतरीन पकड़ बनाते हैं.

कीमत और वारंटी

भारत में पॉवरट्रैक यूरो G28 की एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख से 5.65 लाख रुपए रखी गई है. हालांकि, इसकी ऑन-रोड कीमत राज्य के आरटीओ चार्ज और टैक्स के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. कंपनी इस ट्रैक्टर पर 3 साल की वारंटी भी देती है, जिससे किसानों को लंबे समय तक चिंता मुक्त सेवा मिलती है.

English Summary: powertrac euro G28 price features 28 hp tractor for small farmers with 3 years warranty
Published on: 05 May 2025, 02:41 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now