Dairy Farming: डेयरी फार्मिंग के लिए 42 लाख रुपये तक के लोन पर 33% तक की सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया PM Kisan Yojana Alert: जिन किसानों का नाम लिस्ट से हटा, आप भी उनमें तो नहीं? अभी करें स्टेटस चेक Success Story: सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सफल गौपालक बने असीम रावत, सालाना टर्नओवर पहुंचा 10 करोड़ रुपये से अधिक! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 10 May, 2024 12:58 PM IST
50 एचपी रेंज में सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर - Powertrac Euro 50 Tractor

Powertrac Euro 50 Tractor: खेतीबाड़ी के कामों को करने के लिए किसान के लिए सबसे महत्वपूर्ण मशीन ट्रैक्टर को माना जाता है. ट्रैक्टर के साथ किसान खेती के कई बड़े काम आसानी से पूरा कर सकते हैं. अगर आप भी खेती या व्यावासियक कार्यों के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए पॉवरट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 2000 आरपीएम के साथ 50 एचपी पावर जनरेट करने वाला 2761 सीसी इंजन आता है.

कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Powertrac Euro 50 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

पॉवरट्रैक यूरो 50 की विशेषताएं (Powertrac Euro 50 Specifications)

पॉवरट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर में आपको 2761 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Coolant Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 50 एचपी पावर जनरेट करता है. यह ट्रैक्टर Oil bath type एयर फिल्टर के साथ आता है, जो इसके इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है. इस पॉवरट्रैक ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 42.5 एचपी है और इसके इंजन से 2000 आरपीएम उत्पन्न होता है. यह ट्रैक्टर 60 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक के साथ आता है. पॉवरट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2000 किलोग्राम रखी गई है और इसमें Sensi-1 Hydraulics थ्री पॉइंट लिकेंज दी गई है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2170 किलोग्राम के कुल वजन में आता है. इस ट्रैक्टर को 3720 MM लंबाई और 1770 MM चौड़ाई के साथ 2040 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.

ये भी पढ़ें: 52 एचपी में सबसे भरोसेमंद ट्रैक्टर, जो है खेती का असली टाइगर

पॉवरट्रैक यूरो 50 के फीचर्स (Powertrac Euro 50 Features)

पॉवरट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर में आपको Single Drop Arm Balanced Power / Mechanical स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. यह ट्रैक्टर Single/Dual क्लच के साथ आता है और इसमें Side Shift टाइप ट्रांसमिशन आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की 2.8 से 30.8 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 3.6 से 11.1 kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है. यह ट्रैक्टर MRPTO/Dual टाइप पावर टेकऑफ में आता है, जो 540 @1800 आरपीएम उत्पन्न करती है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Multi Plate Oil Immersed Disc ब्रेक्स दिए है. पॉवरट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव आता है, इसमें आपको 6.5 x 16 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.

पॉवरट्रैक यूरो 50 की कीमत (Powertrac Euro 50 Price)

भारत में पॉवरट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 8.10 लाख से 8.40 लाख रुपये रखा गया है. इस पॉवरट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने Powertrac Euro 50 Tractor के साथ 5 साल की वारंटी प्रदान करती है.

पॉवरट्रैक ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: powertrac euro 50 price features powertrac 50 hp tractor ki kimat
Published on: 10 May 2024, 01:01 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now