फसल के बचे अवशेषों को लेकर कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या करें और क्या नहीं STIHL कंपनी ने हरियाणा में कृषि जागरण की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' के साथ की साझेदारी कृषि लागत में कितनी बढ़ोतरी हुई है? सरल शब्दों में जानिए खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 24 November, 2023 3:55 PM IST

Massey Ferguson 245 DI Tractor: यदि आप एक किसान हैं और अपनी खेती को सुगम बनाने के लिए एक शक्तिशाली ट्रैक्टर की तलाश कर रहे हैं, तो कृषि जागरण की यह खबर आप ही के लिए है. आज हम आपके लिए भारत में किसानों के बीच सबसे पॉपुलर ट्रैक्टरों में से एक मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए हैं. आपको बता दें कि मैसी फर्ग्यूसन कंपनी ट्रैक्टर निर्माताओं के क्षेत्र में सबसे विश्वसनीय ब्रांडों में से एक है,  जो इस कैटेगरी में बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए पहचाना जाता है. इसके अलावा यह कंपनी कृषि उद्योग के विकास के लिए कृषि उपकरण उपलब्ध करवाती है.

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई एक पावरफुल ट्रैक्टर है, जिसे एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित किया गया है. तो आइए आपको मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई ट्रैक्टर की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई ट्रैक्टर की स्पेसिफिकेशन्स

इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर वाला 2500 सीसी Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 42 एचपी और 35.7 पावर टेक-ऑफ एचपी जनरेट करता है और इसे बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए पर्याप्त बनाता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Wet type एयर फिल्टर देखने को मिल जाता है. मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 30.4 Kmph रखी गई है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 47 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग में आप लंबे समय तक टेंशन फ्री रह सकते है.

ये भी पढ़ें: Tractor Sales: अक्टूबर में घटी घरेलू ट्रैक्टरों की सेल, बिक्री में 4 प्रतिशत की गिरावट, निर्यात 3 साल के निचले स्तर पर पहुंचा

मैसी फर्ग्यूसन के इस ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1700 किलोग्राम रखी गई है, जिससे आप समय की बचत के साथ अधिक कमाई कर पाते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर का ग्रोस व्हीकल वेट 1875 किलोग्राम है. इसे 3400 MM लंबाई और 1690 MM चौड़ाई के साथ 1785 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 345 MM रखा है और यह 2850 MM मिनिमम टर्निंग रेडियस के साथ आता है.

मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई ट्रैक्टर के फीचर्स

मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई ट्रैक्टर में आपको Mechanical/Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है और इसमें काफी अच्छी ग्रिप आती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse / 10 Forward + 2 Reverse गियरबॉक्स दिया गया है. 245 डीआई ट्रैक्टर Dual क्लच के साथ Sliding mesh / Partial constant mesh ट्रांसमिशन में आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Sealed dry disc brakes / Multi disc oil immersed ब्रेक्स दिए गए है, जो हर तरह की सतह पर अपनी अच्छी खासी ग्रिप बनाए रखते है. इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर में आपको 6.00 x 16 (15.24 cm x 40.64 cm) फ्रंट टायर और "12.4 x 28 (31.49 cm x 71.12 cm) Rear Option: 13.6 x 28 (34.54 cm x 71.12 cm) रियर टायर देखने को मिल जाते है.

जानें ट्रैक्टर की कीमत और वारंटी

भारत में मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.75 लाख से 6 लाख रुपये तक रखी गई है. इस ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में अलग है, क्योंकि आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स सभी जगह भिन्न है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 2100 घंटे या 2 साल की वांरटी प्रदान करती है.

English Summary: powerful tractor coming with Advance technology know about Massey Ferguson 245 DI Tractor specifications features and price
Published on: 24 November 2023, 03:57 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now