New Holland Simba 30 VS Eicher 312: खेती के काम करने के लिए कई कृषि यंत्रों या उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इनमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ट्रैक्टर निभाते हैं. किसाम एक छोटे ट्रैक्टर के साथ खेती के कई कठीन कामों को कम समय और लागत में पूरा कर सकते हैं. अगर आप एक किसान है और छोटी खेती या बागवानी के लिए 30 HP में आने वाला मिनी ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए न्यू हॉलैंड सिम्बा 30 ट्रैक्टर और आयशर 312 ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है. दोनों ही ट्रैक्टर भारतीय ट्रैक्टर बाजार में अपनी शानदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन माइलेज के लिए पहचाने जाते हैं.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में New Holland Simba 30 Vs Eicher 312 की तुलना से जानें 30 एचपी में कौन-सा ट्रैक्टर है बेस्ट?
New Holland Simba 30 VS Eicher 312 की विशेषताएं
यदि हम इन ट्रैक्टर्स की तुलना करें, तो न्यू हॉलैंड सिम्बा 30 ट्रैक्टर में आपको 1318 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Mitsubishi, Naturally Aspirated इंजन देखने को मिल जाता है, जो 29 एचपी पावर के साथ 82 NM टॉर्क जनरेट करता है. वहीं आयशर 312 ट्रैक्टर में 2 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 30 एचपी पावर जनरेट करता है. इस न्यू हॉलैंड मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 22.2 एचपी है और इसके इंजन से 2800 आरपीएम उत्पन्न होता है. जबकि आयशर मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 25.5 एचपी है और इसके इंजन से 2150 आरपीएम जनरेट होता है. New Holland Simba 30 ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 750 किलोग्राम रखी गई है. वहीं आयशर 312 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1600 किलोग्राम है. न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर को 1490 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. जबकि आयशर ट्रैक्टर 1825 MM व्हीलबेस में आता है.
ये भी पढ़ें: 90 एचपी पावर में AC Cabin के साथ शक्तिशाली ट्रैक्टर, उठा सकता है 3500 किलो तक वजन
New Holland Simba 30 VS Eicher 312 के फीचर्स
यदि हम इन ट्रैक्टर्स के फीचर्स में कंपेयर करें, तो न्यू हॉलैंड सिम्बा 30 ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 9 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. जबकि आयशर 312 ट्रैक्टर में Mechanical स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. इस न्यू हॉलैंड मिनी ट्रैक्टर में Oil Immersed Disc ब्रेक्स दिए गए है. वहीं आयशर मिनी ट्रैक्टर में Dry Disc ब्रेक्स आते हैं. सिम्बा सीरीज वाला यह मिनी ट्रैक्टर 1.97 से 26.67 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 2.83 से 11.00 kmph रिवर्स स्पीड के साथ आता है. जबकि आयशर ट्रैक्टर की 27.93 kmph फॉरवर्ड स्पीड रखी गई है. न्यू हॉलैंड सिम्बा 30 ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव आता है, इसमें 5.00 x 12 फ्रंट टायर और 8.00 X 18 रियर टायर दिए गए है. वहीं आयशर 312 ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 रियर टायर आते हैं.
New Holland Simba 30 VS Eicher 312 की कीमत
भारत में न्यू हॉलैंड सिम्बा 30 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.50 लाख रुपये रखी गई है. जबकि आयशर 312 ट्रैक्टर 4.80 लाख से 5.10 लाख रुपये के एक्स शोरूम प्राइस में आता है. न्यू हॉलैंड कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 1 साल की वारंटी देती है. वहीं आयशर ट्रैक्टर 2 साल की वारंटी के साथ आता है.