New Holland Simba 20 4WD Tractor: खेती के लिए कई कृषि यंत्रों या उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है. न्यू हॉलैंड कंपनी को दुनियाभर खेती के लिए ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और अन्य कृषि उपकरण निर्मित करने में माहरथ हासिल है. कंपनी के सभी ट्रैक्टर आज भारतीय भारतीय खेती में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. यदि आप किसान है और खेती के कामों के लिए ताकतवर ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. न्यू हॉलैंड का यह सिम्बा सीरीज में आने वाला ट्रैक्टर 2200 आरपीएम के साथ 17 HP जनरेट करने वाले 947.4 सीसी इंजन के साथ आता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में New Holland Simba 20 4WD Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 4डब्ल्यूडी की विशेषताएं (New Holland Simba 20 4WD Specifications)
न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में आपको 947.4 सीसी क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर में पावरफुल इंजन आता है, जो 17 HP पावर के साथ 63 NM की टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के इस सिम्बा मिनी ट्रैक्टर में Oil bath type with Pre-cleaner एयर फिल्टर दिया गया है. इस छोटे ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 13.4 HP है और इसके इंजन से 2200 उत्पन्न होता है. न्यू हॉलैंड कंपनी इस ट्रैक्टर के साथ 20 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक देती है. न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 750 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 883 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर को बड़े काम करने के लिए 2730 MM लंबाई और 950 MM चौड़ाई के साथ 1440 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है. इस सिम्बा मिनी ट्रैक्टर का ग्रांउड क्लीयरेंस 245 MM रखा गया है.
ये भी पढ़ें : बेजोड़ पावर और परफॉर्मेंस के साथ खेती होगी सुगम, जानें इस 45 HP ट्रैक्टर की कीमत
न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 4डब्ल्यूडी के फीचर्स (New Holland Simba 20 4WD Features)
न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में आपको Mechanical स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 9 Forward + 3 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस मिनी ट्रैक्टर में Single टाइप क्लच दिया गया है और यह Sliding Mesh, Side Shift टाइप ट्रांसमिशन में आता है. इस सिम्बा ट्रैक्टर की 1.55-27.37 / 1.45-25.67 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 2.22-11.29 / 2.09 - 10.59 kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है. कंपनी का यह छोटा ट्रैक्टर Oil Immersed Disc टाइप ब्रेक्स में आता है, जो फिसलन भरी सतह में भी इसके टायरों पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Double PTO टाइप पावर टेकऑफ आती है, जो 540 & 1000 आरपीएम उत्पन्न करती है. न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 एक 4WD ड्राइव ट्रैक्टर है, इसमें आपको 5.0*12 (Narrow Track- 2WD & 4WD) फ्रंट टायर और 8.0*18 (Narrow Track- 2WD & 4WD) रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 4डब्ल्यूडी की कीमत (New Holland Simba 20 4WD Price 2024)
भारत में न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 3.42 लाख से 4.05 लाख रुपये रखी गई है. इस सिम्बा मिनी ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स अलग लगने के चलते अलग हो सकता है.
न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.