‘Dharti Ka Doctor’ मृदा परीक्षण मशीन: पतंजलि ग्रुप की पहल से अब सटीक मिट्टी जांच हुआ और भी आसान! किसानों के लिए अलर्ट: PM-KISAN योजना के लाभार्थियों से हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी, बचने के लिए बरतें ये सावधानियां पपीता उत्पादन को प्रभावित करने वाले प्रमुख विषाणु रोग, जानें लक्षण और रोकथाम के उपाय! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 12 December, 2024 12:57 PM IST
आधुनिक खेती के लिए 65 HP रेंज में सबसे स्मार्ट ट्रैक्टर (Picture Credit - New Holland)

New Holland 5620 Tx Plus Tractor: खेतों में जुताई, बुआई, थ्रेसिंग और माल ढुलाई जैसे कई कामों को करने के लिए किसान को ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है. एक ट्रैक्टर के साथ खेतीबाड़ी के सभी कामों को कम समय और लागत के साथ किया जा सकता है. यदि आप भी खेती के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यह ट्रैक्टर 65 एचपी पावर और 2300 आरपीएम जनरेट करने वाले पावरफुल इंजन में आता है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में New Holland 5620 Tx Plus Tractor के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस जानें...

New Holland 5620 Tx Plus के स्पेसिफिकेशन्स

न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर वाला High Pressure Common Rail (TREM IV), FPT S8000 series 12 Valve HPCR इंजन दिया गया है, जो 65 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 8 inch (0.20 m) Dual Element, Dry Type एयर फिल्टर दिया है, जो इंजन को धूल-मिट्टी और पानी से सुरक्षित रखता है. इस न्यू हॉलैंड की पीटीओ 64 एचपी पावर है और इसके इंजन से 2300 आरपीएम जनरेट करता है. यह ट्रैक्टर 70 लीटर कैपेसिटी वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है, जिससे किसान एक बार ईंधन भरवाने के बाद लंबे समय तक खेतों में काम कर सकते हैं. न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2000 किलोग्राम रखी है, जिससे किसान एक में अधिक फसल की ढुलाई करके अच्छी खासी बचत कर पाते हैं. इस 65 एचपी ट्रैक्टर का कुल वजन 2560 किलोग्राम है, इसे 3745 MM लंबाई, 1985 MM चौड़ाई और 2065 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. यह शक्तिशाली ट्रैक्टर 500 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है.

ये भी पढ़ें: खेती के लिए 25 HP रेंज में सबसे लोकप्रिय ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत!

New Holland 5620 Tx Plus के फीचर्स

न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों के साथ-साथ उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. यह ट्रैक्टर 12 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर वाला गियरबॉक्स के साथ आता है. इस न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर में Double Clutch with Independent Clutch Lever क्लच और Partial Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. यह ट्रैक्टर Oil Immersed Multi Disc ब्रेक्स के साथ आता है, जिससे फिसलन भरी सतह में भी टायरों पर मजबूत पकड़ बनी रहती है. इस ट्रैक्टर में GSPTO/ RPTO टाइप पावर टेकऑफ दी गई है, जो 540 आरपीएम जनरेट करती है. न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 7.50 X 16 फ्रंट टायर और 16.9 x 30 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.

New Holland 5620 Tx Plus की कीमत और वारंटी

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 11.80 रुपये रखी गई है. इस न्यू हॉलैंड 65 एचपी ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. New Holland अपने इस ट्रैक्टर के साथ 6 साल की वारंटी देती है.

न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: new holland 5620 tx plus price features smart 65 hp tractor for advance farming
Published on: 12 December 2024, 12:59 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now