MFOI 2025 में ग्लोबल फार्मर बिजनेस नेटवर्क: किसान से उद्यमी बनने का महाकुंभ PM Kisan Update: जून में आ सकती है 20वीं किस्त, लाभार्थी तुरंत निपटाएं ये जरूरी काम Paddy Varieties: धान की ये 10 उन्नत किस्में कम पानी में देती हैं शानदार उपज, जानें इनके नाम और खासियतें किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 7 February, 2024 12:40 PM IST
New Holland 3230 TX Tractor Price 2024

New Holland 3230 TX Tractor:  कृषि उपकरण निर्माता कंपनी न्यू हॉलैंड वैश्विक स्तर पर खेती सेक्टर में अग्रणी है. यह कंपनी नेदरलैंड्स की है और इसे कृषि मशीनरी और उपकरण निर्माण के लिए महारथ हासिल है. न्यू हॉलैंड को विश्वभर में किसानों की खेती को बेहतर और अधिक उत्पादक बनाने के लिए पहचाना जाता है. यदि आप भी खेती या व्यावासायिक कार्यों के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए न्यू हॉलैंड 3230 टी एक्स ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 2000 आरपीएम के साथ 44 HP पावर उत्पन्न करने वाला 2500 CC इंजन आता है.

कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको New Holland 3230 TX Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

न्यू हॉलैंड 3230 टी एक्स की विशेषताएं (New Holland 3230 TX Specifications)

न्यू हॉलैंड 3230 टी एक्स ट्रैक्टर में आपको 2500 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है, जो 44 HP पावर के साथ 160.7 NM की टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Oil Bath with Pre-Cleaner एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्सपीटीओ पावर 38 HP है और इसका इंजन 2000 RPM जनरेट करता है. न्यू हॉलैंड 3230 टी एक्स ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1800 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 1810 किलोग्राम है.

कंपनी के इस ट्रैक्टर में High precision 3 पॉइंट लिंकेज आती है, जो कृषि उपकरणों को आसानी से संचालित करने में मदद करती है. इस न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर को 3415 MM लंबाई और 1700 MM चौड़ाई के साथ 1920 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 390 MM ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है.

ये भी पढ़ें : 6 साल की वारंटी वाला 70 HP पावरफुल ट्रैक्टर, जाने फीचर्स और कीमत

न्यू हॉलैंड 3230 टी एक्स के फीचर्स (New Holland 3230 TX Features)

न्यू हॉलैंड 3230 टी एक्स ट्रैक्टर में आपको Power/Mechanical स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कपंनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2/8 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. TX सीरीज वाले इस ट्रैक्टर की 2.39 से 29.51 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 3.11 से 11.30 kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Single / Dual क्लच के साथ आता है और इसमें आपको Fully constant mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है.

न्यू हॉलैंड के इस ट्रैक्टर में आपको Eptraa – 7 speeds टाइप पावर टेकऑफ आती है, जो 540 & 540 E आरपीएम उत्पन्न करती है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर में 46 लीटर कैपेसिटी वाला ईंधन टैंक देती है, जिससे किसान इसकी सिंगल रिफ्यूलिंग पर खेतों में लंबे समय तक काम कर सकते हैं. न्यू हॉलैंड 3230 टी एक्स ट्रैक्टर 4WD ड्राइव में आता है, इसमें आपको 8.3 x 24 फ्रंट टायर और 13.6 X 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.

न्यू हॉलैंड 3230 टी एक्स की कीमत (New Holland 3230 TX Price 2024)

भारत में New Holland कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की कीमत किसानों के लिए काफी किफायती रखी है. न्यू हॉलैंड 3230 टी एक्स ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस New Holland 3230 TX Tractor के साथ 6 साल की वारंटी देती है.

न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: new holland 3230 TX tractor Price 2024 features new holland tractor ki kimat 44 hp ka shaktishali tractor
Published on: 07 February 2024, 12:44 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now