New Holland 3037 TX Super Tractor: खेती का समय और लागत कम करने के लिए किसान के पास ट्रैक्टर होना बेहद आवश्यक है. ट्रैक्टर के साथ किसान खेती के कई बड़े काम जैसे कि, जुताई, बुआई, थ्रेसिंग और माल ढुलाई सहित कई प्रकार के कार्य आसानी से पूरा कर सकते हैं. ट्रैक्टर का चुनाव वर्तमान में किसान को अपनी जरूरतों के अनुसार करना चाहिए. भारतीय मार्केट में वैसे तो कई ट्रैक्टर मौजूद है, लेकिन हम आज आपके लिए शक्तिशाली प्रदर्शन देने वाले न्यू हॉलैंड 3037 टी एक्स सुपर ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है. इस न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर में आपको काफी अच्छी लोडिंग क्षमता देखने को मिल जाती है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको New Holland 3037 TX Super Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
New Holland 3037 TX Super Tractor की विशेषताएं
न्यू हॉलैंड 3037 टी एक्स सुपर ट्रैक्टर में आपको शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है, जो 41 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में काफी अच्छी क्वालिटी वाला एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन को धूल मिट्टी से बचाए रखता है. इस न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 37 HP है, जिससे यह लगभग सभी कृषि उपकरणों को आसानी से संचालित कर सकता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको अधिक कैपेसिटी वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है. न्यू हॉलैंड 3037 टी एक्स सुपर ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1800 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को काफी मजबूत व्हीलबेस में निर्मित किया है.
ये भी पढ़ें : छोटी खेती के लिए 32 HP का शानदार ट्रैक्टर, जो उठा सकता है 1336 किलो वजन
New Holland 3037 TX Super Tractor के फीचर्स
न्यू हॉलैंड 3037 टी एक्स सुपर ट्रैक्टर में आपको 8 Forward + 8 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में स्मूथ ड्राइव के लिए काफी अच्छी ग्रिप वाला स्टीयरिंग दिया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर constant mesh टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है. इस न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर में Mechanical real Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए है, जो टायरों पर फिसलनभरी सतह पर भी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. न्यू हॉलैंड का यह ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव में आता है. इसमें आपको काफी बड़े साइज के रियर टायर देखने को मिल जाते हैं, जो सभी तरह के मौसम में आसानी से चल सकते हैं. इस न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर में Independent टाइप पावर टेकऑफ आती है.
New Holland 3037 TX Super Tractor की कीमत
भारत में न्यू हॉलैंड 3037 टी एक्स सुपर ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 6.57 लाख से 7.32 लाख रुपये रखा गया है. न्यू हॉलैंड 3037 टी एक्स सुपर ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने New Holland 3037 TX Super Tractor के साथ 6 साल तक की वारंटी देती है.
न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.