आज के समय में फसलों की बढ़ती उत्पादकता और उन्नत फसलों में आधुनिक कृषि यंत्रों की एक बड़ी भूमिका है. जिनकी सहायता से किसान बहुत ही आसानी से अपने कामों को कुशलतापूर्वक और कम समय और कम लागत के साथ कर पाते हैं. आधुनिक कृषि मशीनें न केवल खेतों में बल्कि आपके बगीचों को सजाने और सवारने में भी बहुत काम आती हैं. इन्हीं में से एक कृषि यंत्र है ब्रश कटर. आज हम आपको सबसे बेहतरीन ब्रशकटर्स में से एक MTD के रोवर ब्रांड ‘BRUSH CUTTER RS943 PRO’ के बारे में बताने जा रहे हैं. यह किसानों के लिए बहुत ही कम लागत के साथ काम को आसान बनाने वाला कृषि यंत्र है. तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
‘BRUSH CUTTER RS943 PRO’ को बहुत ही आसानी से चलाये जा सकने के अनुसार किसानों के लिए तैयार किया गया है. किसी दूसरे ब्रश कटर की तुलना में यह काम में तेज़ और चलाने में आसान है.
बगीचे से लेकर खेतों तक क्यों जरूरी है ब्रश कटर मशीन?
ब्रश कटर मशीन का औसतन वजन लगभग 7 से 8 किलो होता है. कम वजन होने की वजह से इसको चलाना भी आसान होता है. वहीं किसान ब्रश कटर की मदद से आप अपने बाग़-बगीचे के खरपतवार, फसल, घास, धान आदि की कटाई आसानी से कर सकते हैं. इसके अलावा, ऊबड़-खाबड़ जमीन सहित सभी प्रकार की जमीन पर खरपतवार काटना आसान होता है. ब्रश कटर हल्का होने के साथ ही कंपन भी कम करता है जिसकी वजह से चलाने वाले को कम थकान होता है. वह घंटों तक काम कर लेता है.
MTD के RS943 PRO ब्रश कटर मशीन के फीचर्स
MTD का RS943 PRO ब्रश कटर किसानों को बहुत ही किफायती दामों में मिल जाता है. यह ब्रश कटर मशीन टिकाऊ मशीन है. इस मशीन में
43.00 सीसी डिस्प्लेसमेंट का इंजन लगा हुआ होता है जो इसे तेज़ी से चलाने में मदद करता है. इसका 2 साइकल एयर कूल्ड इंजन इसकी लाइफ को बढ़ाता है. जिससे यह कम लगत के साथ ज्यादा समय तक चलता है. RS943 PRO ब्रश कटर में 1.25 किलोवाट की पॉवर क्षमता होती है जो इस मशीन को सरलता और लम्बे समय तक चला सकने में सक्षम होती है. इस RS943 PRO ब्रश कटर के फ्युल टैंक की क्षमता 700ml होती है. इस मशीन को सबसे ज्यादा पसंदीदा बनाने के लिए मज़बूत स्टैंडर्ड ब्लेड लगा हुआ होता है. जो बहुत ही आसानी से घास और खरपतवार को काटता है. अगर हम इसके इंजन की स्पीड की बात करें तो यह 8800 RPM होती है. जिससे कटाई आसान और तेज होती है. MTD ने Rover RS943 PRO ब्रश कटर की पकड़ को आसान और आरामदायक पकड़ बनाने के लिए “U” ग्रिप आकार का हैंडल दिया गया है. यह ब्रश कटर वाल्ब्रो कार्बोरेटर के साथ आ रहा है. इस ब्रश कटर के सामान्य प्रयोग को देखते हुए इसके वजन को ज्यादा नहीं बढ़ाया गया. इसका कुल वजन 7.5Kg है. जिससे कोई भी इसे आसानी से प्रयोग में ला सकता है.
RS943 PRO ब्रश कटर मशीन के फायदे
MTD के RS943 PRO ब्रश कटर मशीन के माध्यम से आप अपने घर के बगीचों से लेकर खेतों की खरपतवार को आसानी से काट सकते हैं. इसका कारण यह भी है कि यह ब्रश कटर वजन में बहुत ही हल्का और ज्यादा पॉवर के साथ काम को आसानी से करता है.
यह भी पढ़ें: 7 लाख से कम कीमत में महिंद्रा के टॉप -5 ट्रैक्टर, जानें फीचर्स और वजन उठाने की क्षमता
आप इस मशीनरी से कटिंग, ट्रिमिंग, खरपतवार, घास और धान की कटाई आदि समेत कई कृषि कार्यों को अंजाम दे सकते हैं. अगर आप इस MTD के RS943 PRO ब्रश कटर मशीन के बारे में और अधिक जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो www.mtdproducts.com पर विजिट कर सकते हैं.